scorecardresearch
 

दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत

इंडिगो एयरलाइन की दिल्ली-दोहा फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के बाद पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

इंडिगो एयरलाइन की दिल्ली-दोहा फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के बाद पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया था. एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका. एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने पैसेंजर को मृत घोषित कर दिया.

एयरलाइन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि हम इस खबर से बेहद दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं मृतक यात्री के परिजनों और उनके चाहने वालों के साथ हैं. फ़िलहाल हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर फ़्लाइट के अन्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

इससे पहले एअर इंडिया (AIR India) की अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे.  फ्लाइट ने अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. फ्लाइट के इंजन-2 में ऑयल तेजी से कम हो रहा था. देखने पर पता चला कि दूसरे इंजन से तेल लीक हो रहा है. इंजन का तेल घटकर 8  Qts हो गया था, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement