scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो सकते हैं इमैनुएल मैक्रों, भारत ने भेजा निमंत्रण

इमैनुएल मैक्रों छठे फ्रांसीसी नेता हैं जो 2024 गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जैक्स शिराक ने 1976 और 1998 में दो बार इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

Advertisement
X
भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने का निमंत्रण भेजा है.
भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने का निमंत्रण भेजा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं. पीटीआई के मुताबिक भारत ने इस संबंध में मैक्रों को औपचारिक निमंत्रण भेजा है. इससे पहले केंद्र सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जनवरी में दिल्ली आने में असमर्थता जताई.

Advertisement

पीएम मोदी ने जुलाई में फ्रांस का दौरा किया था और पेरिस में बैस्टिल डे (फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस) समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. तभी उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया था. 'बैस्टिल डे' 14 जुलाई, 1789 को सैन्य किले और जेल के रूप में मशहूर बैस्टिल के पतन का प्रतीक है, जब गुस्साई भीड़ ने उस पर धावा बोल दिया था और यहां बंद कैदियों को छुड़ाया था. यहीं से फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत भी माना जाता है.

गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता होंगे मैक्रों

इमैनुएल मैक्रों छठे फ्रांसीसी नेता हैं जो 2024 गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जैक्स शिराक ने 1976 और 1998 में दो बार इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. पूर्व राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड डी'एस्टेंग, निकोलस सरकोजी और फ्रांस्वा ओलांद ने क्रमशः 1980, 2008 और 2016 में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया था.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भारत के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे. हर साल, भारत अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी रानेताओं को आमंत्रित करता है. केवल दो मौके ऐसे थे, 2021 और 2022 - जब कोरोना महामारी के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में किसी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement