scorecardresearch
 

'चूहों के कारण धंस गई सड़क' कहने वाले कर्मचारी को कंपनी ने नौकरी से निकाला

राजस्थान के दौसा में सड़क धंसने पर इसके लिए चूहों को जिम्मेदार बताने वाले एक कर्मचारी को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है. इस कर्मचारी ने दावा किया था कि सड़क के एक हिस्से के धंसाव के लिए चूहे जिम्मेदार हैं.

Advertisement
X
कर्मचारी ने चूहों के कारण इस सड़क के धंसने का दावा किया था.
कर्मचारी ने चूहों के कारण इस सड़क के धंसने का दावा किया था.

राजस्थान के दौसा में सड़क धंसने पर इसके लिए चूहों को जिम्मेदार बताने वाले एक कर्मचारी को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है. इस कर्मचारी ने दावा किया था कि सड़क के एक हिस्से के धंसाव के लिए चूहे जिम्मेदार हैं. नौकरी से निकाले जाने से पहले तक कर्मचारी का दावा था कि वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का मेंटेनेंस मैनेजर है. वहीं कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक वह कंपनी का जूनियर कर्मचारी था. फर्म ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को लिखे पत्र में यह बात बताई है.

Advertisement

फर्म ने कहा कि चूहों वाली बात एक जूनियर कर्मचारी ने कही थी. जिसे प्रोजेक्ट के बारे में के बारे में कोई तकनीकी समझ नहीं थी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी को कंपनी से निकाल दिया गया है. कंपनी ने पत्र में यह भी कहा कि कर्मचारी मेंटेनेंस मैनेजर नहीं है. उसकी टिप्पणी तकनीकी समझ पर आधारित नहीं थी.

जानकारी मिलते ही कर दी थी बैरिकेंडिंग

दरअसल, कर्मचारी ने इंडिया टुडे को बताया था कि ऐसा लगता है कि चूहे या किसी छोटे जानवर ने गड्ढा खोदा होगा, जिससे पानी रिसने लगा होगा. दौसा में एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बलवीर यादव के मुताबिक पानी के रिसाव के कारण सड़क धंस गई. यादव ने बताया कि जैसे ही ठेकेदार को मामले की जानकारी मिली, उसने तुरंत इलाके में बैरिकेडिंग कर दी और गड्ढे की मरम्मत कर दी गई.

Advertisement

1,386 किलोमीटर लंबा है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

यादव ने बताया कि जैसे ही ठेकेदार को मामले की जानकारी मिली उसने तुरंत इलाके में बैरिकेडिंग कर दी और गड्ढे की मरम्मत कर दी गई. 1,386 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, जिसे दो शहरों के बीच यात्रा के समय को 24 घंटे से घटाकर सिर्फ 12-13 घंटे करने के लिए डिजाइन किया गया है.

गड्ढे की वजह से होते हैं हादसे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं. ऐसे में कई बार गाड़ियां हवा में उछलती हुई नजर आती हैं, तो कभी गड्ढे के कारण एक्सीडेंट होते हैं. बीते दिनों आजतक ने एक्सप्रेस-वे पर गड्ढों समेत सड़क की खराब क्वालिटी का मुद्दा उठाया और इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. इसके बाद सड़क परिवहन मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए ठेकेदार पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. साथ ही एक इंजीनियर को भी बर्खास्त किया गया. इसके अलावा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. लेकिन उसके बाद भी हालत सुधारते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement