जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है. शनिवार को कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इसमें एक आतंकी ढेर हो गया. हालांकि, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 2 जवान भी शहीद हो गए. एनकाउंटर शोपियां के जेनपोरा के चेरमर्ग गांव में हुआ है. सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया है. सुरक्षाबलों ने आज तक को बताया कि उन्हें इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना और सीआरपीएफ (CRPF) की एक संयुक्त टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. टीम जैसे ही एक संदिग्ध ठिकाने की तरफ बढ़ी, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों और सेना की टीम ने भी फायरिंग की और एक आतंकी ढेर हो गया. जबकि, 2 जवान भी शहीद हो गए. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि आतंकी किस संगठन से जुड़े हुए हैं. एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस इसकी पड़ताल करेंगे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. जिसकी पहचान की जा रही है. क्रॉस फायरिंग के दौरान दो जवान घायल हुए थे, जिन्हें बाद में श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान दोनों ने ही दम तोड़ दिया. दोनों जवान राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. उनके नाम संतोष यादव और रोमित चौहान हैं.
सर्च ऑपरेशन में ली जा रही ड्रोन की मदद
पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों से निपटने के लिए हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अब एनकाउंटर के दौरान आतंकियों की सटीक पोजिशन का पता लगाने और सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे आतंकियों की तरफ से होने वाली फायरिंग से नुकसान की आशंका बेहद कम हो जाक है. शनिवार को हुए एनकाउंटर के दौरान भी सुरक्षाबल ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाते नजर आए.