scorecardresearch
 

JK: पाकिस्तानी BAT को सेना ने दिया उसी के अंदाज में जवाब, LoC के नजदीक मारा गया एक घुसपैठिया

Kupwara Encounter: खुफिया सूचना है कि लगभग 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी जिलों के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इस खुफिया सूचना के आधार पर आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है. 

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का मुठभेड़. (File Photo/PTI)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का मुठभेड़. (File Photo/PTI)

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में इंडियन आर्मी ने नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा घुसपैठ कराने की कोशिशों को नाकाम कर दिया. माछिल सेक्टर के कामकारी इलाके में एलओसी के पास सेना ने एक घुसपैठिए को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम आतंकियों के एक समूह को भारतीय क्षेत्र में घुसने में मदद कर रही थी. कामकारी इलाके में शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई. 

Advertisement

आठ पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ करने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.  इस ऑपरेशन में सेना के 3 जवान घायल हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. कुछ आतंकियों के जंगलों में भागने की आशंका है. उनकी तलाश की जा रही है. सेना के और जवानों को इलाके की ओर भेजा गया है. खुफिया सूचना है कि लगभग 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी जिलों के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं.

सुरक्षाबलों ने इस खुफिया सूचना के आधार पर आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है. सूत्रों ने बताया कि सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने में कामयाब रहे आतंकी उच्च प्रशिक्षित हैं. ये आधुनिक हथियारों से लैस हैं, जिनमें नाइट विजन इक्विपमेंट और अमेरिका निर्मित एम 4 कार्बाइन राइफल्स भी शामिल हैं.

Advertisement

 

यह भी पढ़ें: JK: बंपर वोटिंग से PAK में बैठे टेरर के आका बौखलाए, दहशत फैलाने HIT स्क्वैड को लगाया, निशाने पर विधानसभा चुनाव

इससे पहले 24 जुलाई को कुपवाड़ा में रात भर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली थी. इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया था और एक जवान घायल हो गया था. घायल जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान 25 जुलाई को मौत हो गई थी. आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 जुलाई को उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. जनरल द्विवेदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में तेजी आई है.

यह भी पढ़ें: JK: ISI और आतंकियों से कनेक्शन पर एक्शन, एंटी नेशनल एक्टिविटी के आरोप में 4 सरकारी कर्मचारी टर्मिनेट

खासकर जम्मू रीजन जिसे आमतौर पर शांत और सुरक्षित माना जाता है,  आतंकियों ने इस इलाके को निशाना बनाना शुरू किया है. 9 जून से जेकर अब तक जम्मू रीजन में करीब एक दर्जन आतंकी वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिनमें सैनिकों पर हमले के साथ मुठभेड़ भी शामिल हैं. सेना जम्मू-कश्मीर में 740 किमी लंबी नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट पर है. इंटेल एजेंसियों ने घुसपैठ के कई प्रयासों की चेतावनी दी है. खुफिया जानकारी के मुताबिक पीओके (Pakistan Occupied Kashmir) में नियंत्रण रेखा के करीब टेरर लॉन्च पैड अत्यधिक सक्रिय हैं. आतंकी छोटे-छोटे समूहों में पहला मौका मिलते ही घुसपैठ की फिराक में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement