scorecardresearch
 

मेघालय: भाजपा मंत्री बोले- चिकन, मटन और मछली की तुलना में ज्यादा खाएं बीफ

सनबोर शुल्लई ने पिछले हफ्ते ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने कहा, मैं लोगों को चिकन, मटन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए प्रेरित करता हूं, ताकि अल्पसंख्यक लोगों में जो गलत जानकारी है कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगी, यह दूर हो जाएगी.

Advertisement
X
भाजपा नेता और मेघालय सरकार में मंत्री सनबोर शुल्लई (फोटो- एएनआई)
भाजपा नेता और मेघालय सरकार में मंत्री सनबोर शुल्लई (फोटो- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीफ को बढ़ावा देने से अल्पसंख्यकों का भ्रम दूर होगा- मंत्री
  • सनबोर शुल्लई बोले- लोकतंत्र में सभी को खाने की स्वतंत्रता

मेघालय की भाजपा सरकार में मंत्री सनबोर शुल्लई ने राज्य के लोगों को बीफ ज्यादा खाने के लिए प्रेरित किया है. पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री सनबोर शुल्लई ने शनिवार को कहा कि लोगों को चिकन, मटन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए प्रेरित करें, इससे अल्पसंख्यक लोगों में ये धारणा दूर हो जाएगी कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगी. 

Advertisement

सनबोर शुल्लई ने पिछले हफ्ते ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, मैं लोगों को चिकन, मटन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए प्रेरित करता हूं, ताकि अल्पसंख्यक लोगों में जो गलत जानकारी है कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगी, यह दूर हो जाएगी. 

हर कोई खाने के लिए स्वतंत्र - सनबोर शुल्लई

सनबोर शुल्लई ने कहा, भारत एक लोकतांत्रिक देश है. ऐसे में यहां हर कोई जो खाना चाहता है, वह खाने के लिए स्वतंत्र है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि वे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि असम के नए गाय कानून से मेघालय में मवेशी परिवहन प्रभावित ना हो. 

वहीं, असम-मेघालय के बीच सीमा विवाद को लेकर सनबोर शुल्लई ने कहा, ये सही समय है कि राज्य सीमा और अपने लोगों को रक्षा के लिए पुलिस फोर्स का इस्तेमाल करे. उन्होंने कहा, असम के लोग सीमा क्षेत्रों में हमारे लोगों का उत्पीड़न करते रहेंगे, तो समय सिर्फ बात करने या चाय पीने का नहीं होगा. हमें जवाब देना होगा. हमें मौके पर कार्रवाई करनी होगी. हालांकि, उन्होंने कहा, वह हिंसा समर्थक नहीं हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement