scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ED, शर्तों के उल्लंघन का लगाया आरोप

रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ ED दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची है. दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई सितंबर में होगी. ED के वकील ने कहा कि वह इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताएंगे कि रॉबर्ट वाड्रा ने कब, कहां और कैसे जमानत शर्तों का उल्लंघन किया और कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया.

Advertisement
X
मुश्किल में रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)
मुश्किल में रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)

मनी लांड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ ED दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को निचली अदालत से मिली जमानत को ED ने दिल्ली HC में चुनौती दी. मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए ED ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा ज़मानत की शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को इस मामले में अतरिक्त हफलनामा दाखिल करने के लिए दो हफ्ते की मोहलत दी है. 

Advertisement

सितंबर में होगी अगली सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई सितंबर में होगी. ED के वकील ने कहा कि वह इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताएंगे कि रॉबर्ट वाड्रा ने कब, कहां और कैसे जमानत शर्तों का उल्लंघन किया और कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया. इससे पहले ED ने अदालत में कहा था कि वह रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है.

ED का आरोप और कोर्ट के समक्ष दलील है कि पैसे के लेन देन की कड़ी सीधे वाड्रा से जुड़ी है लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कोर्ट से कहा था कि वाड्रा को ED ने जब भी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया तो वह एजेंसी के सामने पेश हुए और सहयोग किया. रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में 17 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. 

Advertisement

वाड्रा पर यह हैं आरोप
'आजतक' की ही एक रिपोर्ट के अनुसार, वाड्रा के खिलाफ यह मामला लंदन में संपत्ति खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है. यह संपत्ति ब्रायनस्टन स्क्वायर में है और इसकी कीमत 19 लाख पाउंड है. जिसे उन्होंने कथित तौर पर बेनामी के जरिए हासिल किया था. ईडी का दावा है कि उसे लंदन में वाड्रा से संबंधित विभिन्न नई संपत्तियों की जानकारी मिली है. इनमें एक की कीमत 50 लाख पाउंड और के अलावा छह फ्लैट और अन्य संपत्तियां हैं. इनकी कीमत 120 लाख पाउंड है.

कैसे-कैसे हुआ संपत्तियों और धन का लेन-देन
ईडी सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम और एक डिफेंस डील के एवज़ में संजय भंडारी के जरिए वाड्रा को लंदन में संपत्तियां दी गईं. 2019 में हुई ईडी की पूछताछ में वाड्रा लंदन में अपनी किसी संपत्ति के होने से इनकार करते रहे थे. उनका कहना था कि यूएई के एनआरआई कारोबारी सी थंपू या आर्म्स डीलर संजय भंडारी से उनके कोई कारोबारी रिश्ते नहीं हैं. इससे पहले वाड्रा से थंपू को लेकर पूछताछ की जा चुकी थी.

दुबई निवासी थंपू पर आरोप है कि लंदन की बेनामी संपत्तियों की खरीद फरोख्त में उसने वाड्रा का न सिर्फ सहयोग किया बल्कि शेल कंपनी के जरिए संपत्ति भी खरीदी. ईडी के मुताबिक यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोलियम डील मिले 19 लाख पाउंड की घूसखोरी की रकम संजय भंडारी की यूएई स्थित कंपनी को ट्रांसफर की गई. जिससे 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर वॉरट्रक्स नाम की कंपनी से संपत्ति खरीदी गई और बाद में वॉरटेक्स के शेयर सी थंपी की स्काईलाइट इंवेस्टमेंट को ट्रांसफर किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement