scorecardresearch
 

AIR कनाडा के पूर्व मैनेजर के ठिकानों पर ED की रेड, डकैती में शामिल होने का आरोप

ईडी ने यह रेड मोहाली के रहने वाले सिमरन प्रीत पनेसर के ठिकानों पर मारी है. पनेसर पर कनाडा में 2023 में सोने की डकैती में शामिल होने का आरोप है. पनेसर के खिलाफ कनाडा में वारंट पहले ही जारी किया जा चुका है. कनाडा में यह मामला .9999 शुद्ध सोने की 6,600 छड़ों की लूट का है.

Advertisement
X
Simran Preet Panesar (File Photo)
Simran Preet Panesar (File Photo)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एयर कनाडा के पूर्व मैनेजर सिमरन प्रीत पनेसर के ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें कि ईडी ने यह रेड मोहाली के रहने वाले सिमरन प्रीत पनेसर के ठिकानों पर मारी है. पनेसर पर कनाडा में 2023 में सोने की डकैती में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement

पनेसर के खिलाफ कनाडा में वारंट पहले ही जारी किया जा चुका है. कनाडा में यह मामला .9999 शुद्ध सोने की 6,600 छड़ों की लूट का है, जिनका वजन 400 किलोग्राम है और कीमत 20 मिलियन कनाडाई डॉलर (CAD) से ज्यादा है.
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement