ओडिशा के पांच छात्रों को पुलिस ने रैगिंग करने के आरोप में 6 नवंबर को हिरासत में ले लिया. ये मामला राज्य के केन्दुझर का है. जहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स पर जूनियर के साथ रैगिंग करने का आरोप लगा है. मंगलवार की रात को इन छात्रों को कॉलेज से एक साल के लिए निकाल दिया गया.
पुलिस का कहना है कि कॉलेज के सीनियर छात्र कथित तौर पर जूनियर के रूम में दाखिल हो जाते थे और जूनियर के साथ शारीरिक उत्पीड़न करते थे. इस दौरान उनके पास छड़ी और लोहे की रॉड होता था. जिससे वो जूनियर को परेशान करते थे. इस वजह से पीड़ित छात्र जख्मी हो गया. इस घटना के बाद जूनियर छात्र विश्वजीत बेहेरा को हॉस्टल वार्डेन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. विश्वजीत को हाथ और पैर के अलावे पीठ में भी चोट आई है.
इस पूरे मामले पर विश्वजीत के पिता बी.के बेहरा का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि वो अपने लड़के की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. विश्वजीत के पिता ने कहा कि उनके लड़के का रात 2 बजे के करीब फोन आया, जिसके बाद हम उसे इलाज के लिए लेकर हॉस्पिटल गए. जिसके बाद मैंने पांच सीनियर छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की.
इस मामले के सामने आने के बाद, कॉलेज के प्रिंसिपल सरोज कुमार सारंगी ने अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित से मुलाकात की. वहां उन्होंने विश्वजीत के स्वास्थ्य का जायजा लिया, इसके बाद उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात और इस पर विचार करने के लिए वो एंटी रैगिंग सेल के साथ बातचीत करेंगे.