scorecardresearch
 

Karnataka : मैंने कॉन्ट्रैक्टर को कभी नहीं देखा न मिला ही, मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा: ईश्वरप्पा

कर्नाटक में कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल की सुसाइड का मामला तूल पकड़ चुका है. कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या के मामले में ये केस दर्ज हुआ है

Advertisement
X
कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा (फाइल फोटो)
कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंत्री बोले- सीएम व पार्टी अध्यक्ष को दे दी जानकारी
  • आत्महत्या के मामले में मंत्री पर दर्ज हो चुका है केस

कर्नाटक में कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल की मौत के मामले में मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. वहीं मंत्री ने बुधवार को साफ कह दिया है कि वह पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि संतोष का सुसाइड नोट एक झूठा प्रपोगंडा है. मैंने सीएम बसवराज बोम्मई और पार्टी अध्यक्ष को सूचित किया है कि मेरे मंत्री पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है. इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं पहले ही मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश देने का आग्रह कर चुका हूं.

Advertisement

संतोष को कभी नहीं दिए गए सिविल कार्य 

मंत्री ईश्वरप्पा ने दावा किया कि मैंने इस व्यक्ति (संतोष) को न कभी देखा है और न ही इससे मिला हूं. केंद्र को जो पत्र लिखा गया था वह हमारे विभाग को भेज दिया गया था. हमारे प्रधान सचिव अतीक अहमद ने इसका जवाब भी दिया. रेकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे यह पता चल सके कि उन्हें (संतोष) सिविल कार्य आवंटित किए गए थे. ऐसे में भुगतान का कोई सवाल ही नहीं उठता है. हमारे विभाग ने इस मुद्दे पर केंद्र को भी सूचित कर दिया है.

कोई भी टाइप कर सकता है वॉट्सऐप मैसेज 

ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री ने कहा है कि एक वॉट्सऐप मैसेज को कैसे सुसाइड नोट माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसे कोई भी टाइप कर सकता है. उन्होंने कहा कि पाटिल के शव के पास से हाथ से लिखा हुआ कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Advertisement

संतोष का बीजेपी से नहीं था कोई नाता

मंत्री ईश्वरप्पा ने इस बात का भी दावा किया है कि कॉन्ट्रैक्टर संतोष का बीजेपी से कोई नाता नहीं था. उन्होंने बताया कि उनकी बेलगावी जिला ग्रामीण अध्यक्ष से बात हुई. उसने मुझे बताया कि संतोष पाटिल का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. कुछ लोग जबरदस्ती संबंध बना रहे हैं. सवाल यह है कि वे किसके लिए यह संबंध बना रहे हैं? यह साजिश है. इसकी जांच होनी चाहिए.

सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर ठेकेदार को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है. इस मामले में संतोष के भाई प्रशांत पाटिल की शिकायत पर ईश्वरप्पा और उनके दो साथियों पर मामला दर्ज किया गया है. प्रशांत पाटिल ने आरोप लगाया था कि मंत्री ने उनके भाई से कमीशन मांगी थी और फिर मानहानि का केस भी किया. संतोष पाटिल ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर बताया था कि मंत्री ईश्वरप्पा ने उनसे काम के बदले 40 फीसदी कमीशन की मांग की थी.  

होटल में मृत मिले थे संतोष पाटिल

संतोष पाटिल 11 अप्रैल को उडुपी शहर में मृत मिले थे. इससे कुछ वक्त पहले ही संतोष पाटिल ने अपने दोस्त को एक वॉट्सऐप मैसेज किया था. इसमें उन्होंने मंत्री को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था. परिवार से बातचीत के बाद पुलिस को पता चला था कि 11 अप्रैल को संतोष पत्नी से कहकर निकले थे कि वह दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा रहे हैं. इसके बाद उनकी कोई सूचना नहीं आई. पुलिस ने फोन मेसेज के आधार पर इसे सुसाइड माना है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement