scorecardresearch
 

लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने 7 नवंबर को बुलाई बैठक, महुआ मोइत्रा से जुड़ी रिपोर्ट पर होगी चर्चा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए 'कैश-फॉर-क्वेरी' आरोपों के संबंध में अपनी मसौदा रिपोर्ट पर विचार करने और उसे अपनाने के लिए लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने 7 नवंबर को बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा

लोकसभा की एथिक्स कमेटी भाजपा के निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए 'कैश-फॉर-क्वेरी' आरोपों के संबंध में अपनी मसौदा रिपोर्ट पर विचार करने और उसे अपनाने के लिए 7 नवंबर को बैठक करेगी.

Advertisement

मसौदा रिपोर्ट को अपनाने के लिए हुई बैठक का मतलब है कि भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अब वह अपनी सिफारिश करेगी क्योंकि इसके सदस्य 2 नवंबर को अपनी आखिरी बैठक में पार्टी लाइनों में विभाजित हो गए थे.

क्या फैसला ले सकती है समिति?

15 सदस्यीय समिति में भाजपा के सदस्यों का बहुमत है, जो मोइत्रा के आचरण पर गंभीर रुख अपना सकती है, खासकर तब जब उन्होंने पिछली बैठक में सोनकर पर उनसे गंदे और व्यक्तिगत सवाल पूछने का आरोप लगाया था. समिति के अधिकांश सदस्यों ने इस आरोप से इनकार किया है.

2 नवंबर की पूछताछ के बाद भड़कीं थीं महुआ

2 नवंबर की बैठक से बाहर निकलते समय विपक्षी सदस्यों ने महुआ मोइत्रा के आरोपों को दोहराया था. बसपा सांसद दानिश अली ने बताया था कि महुआ से एथिक्स कमिटी पूछ रही थी कि रात में किस से बात करती हो. इसलिए हमने वॉक आउट किया. इस पूछताछ से भड़कीं महुआ ने बाहर गुस्से में निकलते हुए कहा कि वे मुझसे गंदे सवाल पूछ रहे थे. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर रिश्वत के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हीरानंदानी ही थे जिन्होंने अपने लॉगिन का उपयोग विभिन्न स्थानों, ज्यादातर दुबई से प्रश्न दर्ज करने के लिए किया था. मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने उनके लॉगिन आई हीरानंदानी के साथ शेयर की है, लेकिन किसी भी आर्थिक विचार को खारिज कर दिया है. महुआ ने कहा था कि अधिकांश सांसद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दूसरों के साथ साझा करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement