केंद्रीय मंत्री और पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कुछ समय बाद पीओके का अपने आप में भारत में विलय हो जाएगा. वीके सिंह का यह बयान चीन के हाल ही में जारी स्टैंडर्ड मैप से जुड़े विवाद के बीच आया है.
राजस्थान के दौसा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब वीके सिंह से पीओके के भारत में विलय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि थोड़ी ठंड रखो. पीओके अपने आप भारत के अंदर आएगा.
इस दौरान सिंह ने कहा कि G20 के आयोजन को सफल बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत की सराहना हो रही है. G20 के घोषणापत्र में भारत को बड़ी जीत हासिल हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पूरी दुनिया बंटी हुई है, लेकिन G20 बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऐसा रास्ता निकाला, जिस पर किसी देश को कोई आपत्ति नहीं हुई.
बता दें कि वीके सिंह का यह बयान चीन के हाल ही में जारी स्टैंडर्ड मैप से जुड़े विवाद के बीच आया है. इस मैप में चीन ने कश्मीर के अक्साई चिन, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण चीन सागर के कुछ विवादित हिस्सों को अपनी सीमा में दर्शाया है. विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के इस नक्शे पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा था कि चीन का ऐसा करने की पुरानी आदत है.
#WATCH | Dausa, Rajasthan | "PoK will merge with India on its own, wait for some time," says Union Minister Gen VK Singh (Retd.) when asked that people in PoK have demanded that they be merged with India. (11.09.2023) pic.twitter.com/xG2qy7hXEm
उन्होंने कहा था कि चीन अक्सर ऐसे नक्शे जारी करता है जिनमें वह दूसरे देशों के क्षेत्रों को खुद में शामिल करके दिखाता है. यह उसकी पुरानी आदत है. भारत के कुछ हिस्सों को नक्शे में दर्शाने से कुछ नहीं होने वाला. हमारी सरकार हमारी क्षेत्रों और सीमाओं को लेकर बहुत स्पष्ट है. बेतुके दावे करने से दूसरों के इलाकों पर आपका कब्जा नहीं हो जाएगा. भारत सरकार हमेशा से कहती आई है कि पीओके हमेशा से ही भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.