अखनूर के चर्चित चेहरा मोहन लाल भगत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. वह जम्मू में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए. पूर्व एसएसपी मोहन लाल भगत अखनूर के रहने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना, लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा और पार्टी नेताओं ने अखनूर के पूर्व एसएसपी मोहन लाल भगत को पार्टी शामिल कराया.
स्वागत समारोह के दौरान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने जन कल्याण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया, जिसमें गरीबों और जरूरतमंदों के उत्थान के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाएं शामिल हैं. रविंदर रैना ने सबका विकास के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और विपक्षी गठबंधन की आलोचना की.
यह भी पढ़ें: 400 से ज्यादा पर्यवेक्षक संभालेंगे हरियाणा-जम्मू कश्मीर चुनावों का जिम्मा, मीटिंग के बाद निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" मिशन के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस एक राष्ट्र विरोधी एजेंडे पर काम कर रही हैं.
एनसी-कांग्रेस पर साधा निशाना
रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने डॉ. फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के पिछले बयानों को तरफ इशारा करते हुए उनपर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के तेजी से बढ़ते प्रभाव के डर से फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने राजनीतिक कैदियों की रिहाई की वकालत करने के लिए गठबंधन की निंदा की.
2024 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगी मजबूती
बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा ने भी पार्टी में नए लोगों का स्वागत किया और कहा कि उनके शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी. इससे पहले अपने पेशेवर जीवन के दौरान, मोहन लाल भगत ने पूरे जोश के साथ समाज की सेवा की और पार्टी को यकीन है कि वह जरूरतमंदों की सेवा करेंगे और विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के वोटरों से पूछा गया वो सवाल, जिसमें मोदी को टक्कर दे रहे हैं राहुल
गौरतलब है कि, इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजीव शर्मा, डीडीसी सुरेश शर्मा, पूर्व वीसी दलजीत चिब, डीडीसी शारदा भाऊ, संयोजक बॉर्डर सेल जय सिंह, मंडल अध्यक्ष मंगा राम, शाम सिंह और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे.