scorecardresearch
 

कोरोना में इस्तेमाल होने वाली मेडिकल डिवाइस और दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटी, GST भी नहीं लगेगा

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. सरकार ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली मेडिकल डिवाइस और दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटा दी है. दवाओं पर 6 महीने तक और मेडिकल डिवाइस पर 3 महीने तक छूट रहेगी.

Advertisement
X
31 अक्टूबर तक नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी (फाइल फोटो-PTI)
31 अक्टूबर तक नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दवाओं पर 6 महीने, डिवाइस पर 3 महीने की छूट
  • कस्टम ड्यूटी हटी, इसलिए GST भी नहीं लगेगा

संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. सरकार ने सोमवार को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और मेडिकल डिवाइस पर कस्टम ड्यूटी हटा दी है. यानी, इन सामानों को विदेश से मंगाने पर कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी. सरकार ने बताया कि अगर विदेश से कोई मेडिकल डिवाइस या दवा मंगाते हैं, तो उस पर जीएसटी भी नहीं लगेगा. 

Advertisement

सरकार ने रेमडेसिविर और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल समेत दवाओं के इम्पोर्ट पर लगी कस्टम ड्यूटी को अगले 6 महीने के लिए हटा दिया है. इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स समेत कई मेडिकल डिवाइस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को अगले तीन महीने के लिए हटाया है. सरकार ने बताया कि क्योंकि कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है, इसलिए इनके इम्पोर्ट पर जीएसटी भी नहीं लगेगा.

सरकार की मानें तो रेमडेसिविर इंजेक्शन और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चा माल, डायग्नोस्टिक किट समेत कई जरूरी दवाओं पर 31 अक्टूबर 2021 तक कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी. इसी तरह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, क्रायोजेनिक ट्रांसपोर्ट टैंकर्स समेत कई जरूरी मेडिकल डिवाइस पर 31 जुलाई 2021 तक कस्टम ड्यूटी नहीं ली जाएगी. 

इसके अलावा राज्य सरकारें या कोई राहत एजेंसी कोविड रिलीफ मटैरियल को फ्री में डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए विदेशों से इम्पोर्ट करता है, तो उस पर 30 जून 2021 तक IGST नहीं लिया जाएगा.

Advertisement

IGST विदेश से इम्पोर्ट किए जाने वाले सामान पर वसूला जाता है. लेकिन कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं, कच्चे माल और मेडिकल डिवाइस पर 30 जून तक छूट रहेगी. हालांकि, इसके लिए शर्त ये भी है कि अगर सरकार या राहत एजेंसी ने विदेश से कोविड रिलीफ मटैरियल इम्पोर्ट किया है, तो अगले 9 महीने में उसे कस्टम अधिकारी को डिस्ट्रीब्यूशन की जानकारी देनी होगी.

 

Advertisement
Advertisement