scorecardresearch
 

Exit poll Results 2023 Live: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव एग्जिट पोल आज, यहां देखें लाइव

आज तेलंगाना में मतदान खत्म होते ही शाम 6.30 बजे से 5 राज्यों में में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है. आज तक के एग्जिट पोल सबसे सटिक, सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय माने जाते हैं.

Advertisement
X
Exit poll Results 2023 today
Exit poll Results 2023 today

5 राज्यों में चुनाव का आज फाइनल राउंड है. तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला है. BRS-BJP और कांग्रेस तीनों दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. तेलंगाना चुनाव में आज दिग्गज नेताओं के साथ-साथ तमाम बड़े स्टार्स ने वोट डाले. इनमें अल्लू अर्जुन, जूनियर NTR, विजय देवकोंडा, चिरंजीवी और वेंकटेश शामिल हैं. देश के चार राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है. इन 5 राज्यों में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

Advertisement

इससे पहले आज यानी 30 नवंबर को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे. एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है. आज तक के एग्जिट पोल सबसे सटिक, सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय माने जाते हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी होगी सरकार, इसका हर बार सटीक बैठने वाला एग्जिट पोल आजतक आपको दिखाएगा.

Exit poll Results Live Coverage आप Aaj Tak पर लगातार देख सकते हैं. आज तक की आधिकारिक वेबसाइट aajtak.in पर भी आपको एग्जिट पोल से जुड़े पल-पल के अपडेट्स मिलते रहेंगे. इसके अलावा, आप आज तक यूट्यूब चैनल पर भी Live Streaming देख सकते हैं. 

Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana, Mizoram exit poll की लाइव कवरेज देखने के लिए नीचे क्लिक करें.

5 राज्यों में बनेगी किसकी सरकार?

Advertisement

Exit Poll से काफी हद तक साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज फिर आएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? छत्तीसगढ़-राजस्थान में क्या कांग्रेस सरकार बचाने में कामयाब होगी? तेलंगाना में क्या इस बार कुछ बदलेगा और मिजोरम में सत्ता किसके पास जाएगी?

एग्जिट पोल में कैसे लगाया जाता है राजनीतिक पार्टियों की हार-जीत का अनुमान? जानिए

बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है और राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हाथ में सत्ता की कमान है. वहीं, तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ की सरकार है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement