scorecardresearch
 

Explainer: कोरोना की नई दवा Virafin, 7 दिन में मरीज को निगेटिव करने का दावा

Zydus Cadila Virafin: दावा किया गया कि कोरोना के मामूली लक्षण वाले मरीजों को शुरुआत से ही विराफिन दवा देने पर इसका तेज असर देखा गया. इस दवा के प्रभाव से संक्रमित मरीज गंभीर स्थिति में जाने से बच जाते हैं. कंपनी ने एक बयान में बताया विराफिन की एक सिंगल डोज कोविड के मरीजों के इलाज को और प्रभावी बना सकती है.

Advertisement
X
जाइडस कैडिला की कोरोना दवा (फ़ोटो- PTI)
जाइडस कैडिला की कोरोना दवा (फ़ोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के इलाज में विराफिन दवा का होगा इस्तेमाल
  • 7 दिन में कोरोना मरीज को निगेटिव करने का दावा
  • विराफिन की एक सिंगल डोज ही प्रभावी

देश में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार के बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को ड्रग्स रेगुलेटर (DCGI) की ओर से जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना की दवा विराफिन (Virafin) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई. विराफिन का इस्तेमाल कोरोना पीड़ितों के इलाज में किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि विराफिन कोरोना मरीजों के इलाज में बेहद कारगर है. आइए, जानते हैं कोरोना की दवा Virafin के बारे में, आखिर क्या है यह दवा और कंपनी ने कोरोना के इलाज को लेकर क्या दावा किया है. 

Advertisement

क्या है कंपनी का दावा? 

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Zydus का कहना है कि 91.15 फीसदी कोरोना के वयस्क मरीजों का Virafin के साथ इलाज करने पर सात दिनों में उनकी कोरोना RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है. कंपनी ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों पर पेगिलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2b (Pegylated Interferon alpha-2b) दवा का क्लीनिकल ट्रायल किया. जिसमें पाया गया कि 91.15% मरीज सात दिन में ही RT-PCR निगेटिव हो गए. इस दवा का ट्रायल भारत में 20 से 25 केंद्रों पर किया गया था.

कैसे करती असर? 

दावा किया गया है कि उम्र बढ़ने से शरीर की वायरस के संक्रमण से लड़ने में इंटरफेरॉन अल्फा बनाने की क्षमता कम हो जाती है. यह कोरोना पॉजिटिव उम्रदराज लोगों की मौतों का कारण बन सकता है. अगर जल्द ही पेगिलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2b दी जाती है तो यह दवा इस कमी को दूर कर रिकवरी प्रक्रिया में तेजी ला सकती है. जिससे मरीज की जान बचने की संभावना बढ़ जाती है. 

Advertisement

कैडिला हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शर्विल पटेल (Dr Sharvil Patel) ने कहा है कि PegIFN दवा मरीजों को शुरू में ही दी जाती है तो वायरस को रोकने में मदद मिलती है. यह बात हमारे क्लीनिकल ट्रायल्स में भी साबित हुई है. Zydus Cadila का कहना है कि इलाज के मौजूदा तरीकों से एक मरीज के 7 दिनों में ठीक होने के 68.18 प्रतिशत चांस है, जबकि विराफिन लेने के बाद 80.36 प्रतिशत चांस है. 
 
मामूली लक्षण वाले मरीजों में दिखाती है असर

दावा किया गया कि कोरोना के मामूली लक्षण वाले मरीजों को शुरुआत से ही विराफिन दवा देने पर इसका तेज असर देखा गया. इस दवा के प्रभाव से संक्रमित मरीज गंभीर स्थिति में जाने से बच जाते हैं. कंपनी ने एक बयान में बताया विराफिन की एक सिंगल डोज कोविड के मरीजों के इलाज को और प्रभावी बना सकती है. किसी मेडिकल स्पेशलिस्ट के सुझाव के बाद विराफिन कोरोना मरीजों को मिल सकती है. ज़ाइडस ने यह भी कहा है कि इसके सबूत हैं कि विराफिन लेने से सांस लेने में होने वाली परेशानी कम हो रही है. 

ऑक्सीजन की कम जरूरत पड़ेगी 

कंपनी ने दावा किया कि विराफिन देने के बाद मॉडरेट कोरोना मरीजों को महज 56 घंटे ही ऑक्सीजन देनी पड़ी, जबकि स्टैंडर्ड ऑफ केयर (SOC) में 84 घंटे ऑक्सीजन देनी पड़ रही है.  

Advertisement

इस दावा का हेपेटाइटिस सी के इलाज में होता था प्रयोग 

बताया जा रहा है कि यह एक ऐसी दवा है जिसे कोरोना के बीमार रोगियों के इलाज के लिए फिर से तैयार किया गया है. इस दवा का इस्तेमाल हेपेटाइटिस B और C के इलाज के लिए किया जा रहा था. भारत में इस दवा का इस्तेमाल पिछले दस साल से हो रहा है.  

किफायती साबित हो सकती विराफिन 

गौरतलब है कि इस समय कोरोना के इलाज में एंटी-वायरल दवाओं का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें रेमडेसिविर जैसी महंगी दवाएं शामिल हैं. वहीं, विराफिन के शुरुआती नतीजे साबित करते हैं कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती स्टेज में ये दवा मरीजों को तेजी से रिकवर होने में मदद करती है. ये दवा सिंगल डोज की है, जिससे यह कम खर्चीली और किफायती साबित हो सकती है.

Advertisement
Advertisement