scorecardresearch
 

कंधे पर शॉल, हाथ में बम और निशाने पर नाइट क्लब... सामने आया चंडीगढ़ हमले का CCTV फुटेज

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया. मौके से जूट की कुछ रस्सियां भी बरामद की गई हैं.

Advertisement
X
चंडीगढ़ के नाइट क्लब के बार ब्लास्ट के बाद कुछ ऐसा मंजर नजर आया.
चंडीगढ़ के नाइट क्लब के बार ब्लास्ट के बाद कुछ ऐसा मंजर नजर आया.

चंडीगढ़ में नाइट क्लब पर हुए बम हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में शॉल पहना एक शख्स नजर आ रहा है, जो हाथ में बम लेकर नाइट क्लब की तरफ फेंक रहा है. बम के क्लब की दीवार पर लगने के बाद धुएं का गुबार उठता भी नजर आ रहा है. फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

बता दें कि 26 नवंबर की सुबह नाइट क्लब पर देसी बम से हमला होने की बात सामने आई. कहा जा रहा है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास यह अटैक हुआ. यह हमला बहुत ही कम क्षमता वाला था, जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है.

दहशत फैलाना था मकसद?

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया. मौके से जूट की कुछ रस्सियां भी बरामद की गई हैं. जिस वक्त धमाका किया गया, उस वक्त नाइट क्लब बंद थे.

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को अंजाम दिया गया. सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है. चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मौके से मिलीं जूट की रस्सियां

ब्लास्ट De.orra क्लब में हुआ है. पुलिस इसे बम भी नहीं कह रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से जूट की कुछ रस्सियां मिली हैं. फिलहाल पुलिस इस हमले को एक्सटॉर्शन से जोड़कर भी जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement