scorecardresearch
 

कोलकाता में TMC पार्षद के आवास के पास विस्फोट, 1 शख्स घायल, जांच जारी

कोलकाता में के पाटुली के दो इलाकों से दो बम जैसे पदार्थ बरामद होने से सनसनी फैल गई. दोनों बरामदगी स्थल स्थानीय टीएमसी पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के आवास के पास हैं. पहली घटना में बम फटने से एक नाबालिग लड़का घायल हो गया. उसका इलाज किया गया और उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Advertisement
X
बम जैसी सामग्री बरामद.
बम जैसी सामग्री बरामद.

कोलकाता में के पाटुली के दो इलाकों से दो बम जैसे पदार्थ बरामद होने से सनसनी फैल गई. दोनों बरामदगी स्थल स्थानीय टीएमसी पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के आवास के पास हैं. पहली घटना में बम फटने से एक नाबालिग लड़का घायल हो गया. उसका इलाज किया गया और उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की. 

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पाटुली थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सूत्र ने 'आजतक' को बताया, बीएनएस एक्ट की धारा 288/126/115(2)/54 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच अभी जारी है. बम निरोधक दल ने विस्फोट स्थल का दौरा किया है. फोरेंसिक यूनिट को भी बुलाया गया है. 

ये भी पढ़ें- कोलकाता कांड: ममता सरकार पर दबाव के लिए आंदोलनकारी डॉक्टरों ने बनाई नई रणनीति

लड़के ने गेंद समझकर बम जैसा पदार्थ उठा लिया

शुक्रवार की सुबह कुछ लड़के पटुली पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर एक मेले के मैदान में इकट्ठा हुए थे. खेलते समय उनमें से एक ने गेंद समझकर बम जैसा पदार्थ उठा लिया. इसके बाद वह फट गई और वह लड़का घायल हो गया. घटनास्थल पटुली पुलिस स्टेशन से सिर्फ 180 मीटर और टीएमसी पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के आवास से करीब 350 मीटर दूर है. घायल नाबालिग लड़के को बाघाजतिन राज्य सामान्य अस्पताल ले जाया गया और फिर इलाज के लिए एमआर बांगुर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं, इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

Advertisement

TMC पार्षद के आवास से करीब 200 मीटर दूर की घटना

पुलिस सूत्र ने कहा, जांच के बाद पता चला कि सामग्री बहुत कम तीव्रता वाली विस्फोटक थी. हो सकता है कि इसे दिवाली के मौके पर इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के पटाखों को मिलाकर बनाया गया हो. कोलकाता पुलिस के शीर्ष सूत्र ने बताया, बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच के दौरान इसके टुकड़ों में ढक्कन, धागे, बारूद और काले रबर जैसे पदार्थ पाए गए हैं. लेकिन वहां से कोई छर्रे नहीं मिले. इस घटना के कुछ घंटों के भीतर ही स्थानीय लोगों ने पाटुली इलाके में महाश्वेता देवी पार्क के पास सड़क पर एक और बम जैसा पदार्थ पाया.

पुलिस से सतर्कता और निगरानी बढ़ाने की अपील

यह इलाका स्थानीय टीएमसी पार्षद के आवास से करीब 200 मीटर और पाटुली थाने से महज 1 किमी दूर है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बम को निष्क्रिय कर दिया. कोलकाता पुलिस का बम निरोधक दस्ता पदार्थ की जांच कर रहा है. 

पुलिस से सतर्कता और निगरानी बढ़ाने की अपील

टीएमसी पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता ने 'आजतक' को बताया, 'हमारा पाटुली इलाका बहुत शांतिपूर्ण है. हमारे इलाके में पहले कभी कोई बम बरामद नहीं हुआ और यहां हिंसा या अशांति की कोई घटना नहीं हुई है. मुझे नहीं पता कि यह वस्तु वास्तव में क्या है. पुलिस जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट का इंतजार करें. लेकिन मैं इस घटना से बहुत चिंतित हूं. पुलिस से सतर्कता और निगरानी बढ़ाने की अपील करूंगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement