scorecardresearch
 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्ता में अफगानिस्तान संकट पर चर्चा, एकजुटता पर सहमति

विदेश मंत्री जयशंकर की ओर से जारी बयान में कहा गया, मैंने विशेष रूप से मंत्री पायने के साथ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों और ऑस्ट्रेलिया जाने के इच्छुक लोगों के साथ-साथ वहां रहने वाले भारतीय मूल के समुदाय की समस्याओं को भी उठाया.

Advertisement
X
दोनों देशों के बीच 2+2 वार्ता के बाद चारों मंत्री (ट्विटर)
दोनों देशों के बीच 2+2 वार्ता के बाद चारों मंत्री (ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रक्षा मंत्री राजनाथ, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर हुए शामिल
  • ऑस्ट्रेलिया की मैरीसे पायने, रक्षा मंत्री पीटर ड्यूटन हुए शामिल
  • क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करेंगेः जयशंकर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली 2+2 वार्ता मंत्रीस्तरीय वार्ता के दौरान अफगानिस्तान संकट पर भी चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वार्ता में अफगानिस्तान संकट निश्चित रूप से चर्चा का एक अहम विषय था. दोनों देश इस पर सहमत हुए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगान संकट पर यूएनएससी प्रस्ताव 2593 द्वारा समाधान निकालना चाहिए.

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली 2+2 वार्ता यानी दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों की संयुक्त बैठक आज नई दिल्ली में हुई. इस बैठक में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर शामिल हुए तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से विदेश मंत्री मैरीसे पायने और रक्षा मंत्री पीटर ड्यूटन बैठक में शामिल हुए.

विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमने अभी-अभी पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता समाप्त की है. यह प्रारूप हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत हमारे बढ़ते जुड़ाव को दर्शाता है. आज की हमारी बैठक से पहले, मैंने कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सुबह मंत्री पायने से मुलाकात की.

इसे भी क्लिक करें --- पत्रकारों के साथ तालिबान की बर्बरता की सामने आई तस्वीर, प्रदर्शन कर रही महिलाओं की भी पिटाई

Advertisement

विदेश मंत्री ने कहा, 'मैं इस वार्ता को अंजाम देने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां आने के प्रयास के लिए ऑस्ट्रेलियाई मंत्रियों और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल दोनों को धन्यवाद देता हूं.'

'व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अनुसार'

बयान के अनुसार, लोकतांत्रिक नीतियों, बाजार अर्थव्यवस्थाओं और बहुलवादी समाजों के रूप में, हमारे बीच एक नैचुरल संबंध है जिसने बदलती दुनिया में समकालीन प्रासंगिकता ग्रहण कर ली है. 4 जून, 2020 को आयोजित पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल लीडर्स समिट के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री हमारे संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के लिए सहमत हुए. यह 2+2 प्रारूप उस लीडर्स समिट का प्रत्यक्ष परिणाम है और व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अनुसार है.

विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों ने अभूतपूर्व गति का अनुभव किया है. कई क्षेत्रों में महामारी के बावजूद लगातार जुड़ाव रहा है. नई ऊर्जाओं को प्रतिबिंबित करने वाले नए तंत्र सामने आए हैं. हमारे लोगों से, लोगों के संपर्क ने प्रतिभाओं, विचारों, शिक्षा और पर्यटन के प्रवाह के माध्यम से इस संबंध में एक अनूठा आयाम जोड़ा है.

बयान में कहा गया, आज जब चारों मंत्री पहली बार एक साथ आए, हमने अपने अनुभवों और कोविड-19 चुनौतियों के जवाब में आगे के सहयोग पर चर्चा की. विकेंद्रीकृत वैश्वीकरण, रणनीतिक स्वायत्तता, राष्ट्रीय सुरक्षा की तीव्र भावना कुछ प्रासंगिक परिणाम हैं. हमने सुरक्षित और लचीला वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को भी रेखांकित किया. हमने उस नए जोश का स्वागत किया जिसके साथ दोनों पक्ष अब हमारे बीच पूरकताओं को पूरी तरह से तेज करने के लिए व्यापार के मुद्दों पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

'शांतिपूर्ण विकास हमारे संबंधों का केंद्र बिंदु'

'2+2 वार्ता सुरक्षा मुद्दों पर ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में हमारे द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सामरिक और सुरक्षा क्षेत्रों में बेहतर संबंधों को भी दर्शाती है.' बयान के अनुसार, हिंद-प्रशांत क्षेत्र का शांतिपूर्ण विकास हमारे संबंधों का केंद्र बिंदु रहा है. दोनों देशों का मानना ​​है कि इसे सहभागी और सहयोगात्मक तरीके से आकार देना चाहिए. साथ ही क्षेत्र के सभी देशों की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई.

वार्ता के दौरान, हमने अपने पड़ोसी क्षेत्रों के विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. अफगानिस्तान स्पष्ट रूप से चर्चा का एक प्रमुख विषय था. हम इस बात पर सहमत हुए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यूएनएससी प्रस्ताव 2593 द्वारा निर्देशित अपने दृष्टिकोण में एकजुट होना चाहिए.

बयान के अनुसार, Quad के सदस्यों के रूप में, हमने बहुध्रुवीय और पुनर्संतुलित विश्व में बहुपक्षवाद के महत्व को पहचाना. हम जापान, फ्रांस और इंडोनेशिया के साथ अपने त्रिपक्षीय संबंधों के मूल्य की सराहना करते हैं और जल्द ही इन वार्ताओं का आयोजन करेंगे.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, मैंने (विदेश मंत्री) विशेष रूप से मंत्री पायने के साथ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों और ऑस्ट्रेलिया जाने के इच्छुक लोगों के साथ-साथ वहां रहने वाले भारतीय मूल के समुदाय की समस्याओं को भी उठाया. मैंने अनुरोध किया कि यात्रा प्रतिबंधों के कारण छात्रों को हो रही कठिनाइयों का सहानुभूतिपूर्वक समाधान जल्द से जल्द किया जाए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement