scorecardresearch
 

Deaths due to extreme heat: भीषण गर्मी साबित हो रही जानलेवा... देशभर में हीट स्ट्रोक से 54 मौतें, बिहार में 32 तो ओडिशा में भी गई 10 की जान

गर्मी का कहर अब जानलेवा साबित हो रहा है. देशभर में हीटस्ट्रोक से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में अब तक गर्मी के कारण 32 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं ओडिशा में भी 10 लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement
X
Heatwave alert
Heatwave alert

देशभर में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के बीच अब अलग-अलग राज्यों से लोगों की मौत होने की खबरें सामने आ रही हैं. अब तक देशभर में भीषण गर्मी के कारण 43 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में 32 लोग गर्मी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, ओडिशा में भी 10 लोगों की जान गर्मी के कारण चली गई है.

Advertisement

बिहार में लू से 32 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें से 17 औरंगाबाद में, छह आरा में, तीन-तीन गया और रोहतास में, दो बक्सर में और एक पटना में हुई. ओडिशा के राउरकेला में 10 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, झारखंड के पलामू जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं ओडिशा में भी 10 लोगों ने जान गवां दी और राजस्थान में 5 व उत्तर प्रदेश में भी 1 शख्स की मौत हुई है.

दिल्ली में भी मौत

इससे पहले बिहार के दरभंगा के रहने वाले 40 साल के एक शख्स की दिल्ली में लू लगने से मौत हो गई थी. उनके शरीर का तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री अधिक 108 डिग्री फ़ारेनहाइट तक बढ़ने के बाद कई अंगों की विफलता के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

Advertisement

गर्मी से किस राज्य में कितनी मौतें?

राज्य मौतें
बिहार 32
ओडिशा 10
झारखंड 5
राजस्थान 5
उत्तर प्रदेश  1
दिल्ली  1

झारखंड के पलामू में पारा 47 डिग्री के पार

बिहार, झारखंड, ओडिशा सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. बिहार के पलामू जिले में गुरुवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले तीन दिनों से पलामू का अधिकतम तापमान 47 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है.

अमेरिका
इंसान तो क्या गर्मी ने जानवरों को भी परेशान कर दिया है. तस्वीर में दिल्ली के विजय चौक पर बने फाउंटेन के पानी में अठखेलियां करते बंदर. (फोटो-एजेंसी) 

ओडिशा में 10 की मौत

राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) के प्रभारी निदेशक (डीआईसी) डॉ. सुधारानी प्रधान ने कहा कि मौतें दोपहर 2 बजे से 6 घंटे के भीतर हुईं. अस्पताल पहुंचने तक आठ लोग मर चुके थे, जबकि बाकी की यहां इलाज के दौरान मौत हो गई. इन लोगों के शरीर का तापमान लगभग 103-104 डिग्री फारेनहाइट था, जो मौसम की स्थिति को देखते हुए बहुत अधिक है. कुछ और लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

झारखंड में 5 की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान एक-एक करके पांच लोगों की मौत हो गई. मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज के रहने वाले सुरेश राम का 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत कचहरी चौक के पास हो गई. विकास बुधवार को बकाया पैसे लेने पांकी गया था. शाम में लौटने के बाद कचहरी चौक के पास अचानक गिर पड़ा. इसी तरह उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया एक यात्री डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा, इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई. यात्री की पहचान अनिल कुमार अवस्थी के रूप में हुई है. इसी तरह डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक अज्ञात महिला और पाटन के मुनेश्वर भुइयां की लू लगने से मौत हो गई.

Advertisement
अमेरिका
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसी ही चिलचिलाती गर्मी की दोपहर में अपने बच्चे को धूप से बचाती मां. (फोटो-एजेंसी) 

राजस्थान में 5 की मौत

राजस्थान सरकार ने गुरुवार को कहा कि राज्य में चल रही लू के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि सरकार के मुताबिक, हीटस्ट्रोक के कारण होने वाली मौतों में वृद्धि की खबर 'तथ्यों से परे' है. निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद राज्य में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है क्योंकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मार्च से ही आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी थीं. माथुर ने कहा, 'अब तक राज्य में लू के कारण पांच मौतें हो चुकी हैं.'

47.1 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा

बिहार का हाल भी कुछ ऐसा ही है. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य में भीषण गर्मी के बीच, बिहार सरकार ने बुधवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 8 जून तक बंद करने का आदेश दिया. चिलचिलाती गर्मी के कारण शेखपुरा, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिलों और अन्य क्षेत्रों से स्कूल शिक्षकों के बेहोश होने की घटनाएं सामने आईं. सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद हैं, शिक्षकों के लिए नहीं.

Advertisement
अमेरिका
तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली की है. यहां लू के थपेड़ों के बीच ट्यूबवेल के पानी से नहाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करता एक युवक. (फोटो-एजेंसी)

अभी जारी रहेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी. गुरुवार को 47.1 डिग्री तापमान के साथ बक्सर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. जिन स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया उनमें औरंगाबाद (46.1 डिग्री सेल्सियस), डेहरी (46 डिग्री सेल्सियस), गया (45.2 डिग्री सेल्सियस), अरवल (44.8 डिग्री सेल्सियस) और भोजपुर (44.1 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं. पटना में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भीषण गर्मी के देखते लोगों का दी जा रही सलाह

  • गर्मी के संपर्क में आने से बचें, ठंडा रहें और निर्जलीकरण से बचें.
  • प्रचार माध्यमों पर हीट वेव/लू की चेतावनी पर ध्यान दें.
  • अधिक से अधिक पानी पीयें. प्यास न लगी हो तब भी पिएं.
  • हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहनें.
  • घर से बाहर निकलते समय धूप के चश्मे, छाता, टोप यानी हैट व चप्पल का प्रयोग करें.
  • अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ, पैरों को गीले कपड़े से ढककर रखें. तेज धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें.
  • लू से प्रभावित व्यक्ति/ महिला को छाया में लिटाकर सूती गीले कपडे से पोंछे अथवा नहलायें तथा जल्दी चिकित्सक से सम्पर्क करें.
  • यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें. कच्ची प्याज खाएं और ऊपरी जेब में भी रखें.
  • ORS घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, कच्ची अंबियों का पना, इमली का पानी, चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके.
  • हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट कैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचानें. यदि बेहोशी या बीमारी अनुभव करते है तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें.
  • अपने घर को ठण्डा रखें. पर्दे, दरवाजे आदि का प्रयोग करें तथा रात व शाम के समय कमरों व घर को ठण्डा करने के लिये इन्हें खोल दें.
  • पंखे, गीले कपड़ें का प्रयोग करें तथा बार-बार स्नान करें. कार्यस्थल पर पीने का शीतल पानी रखें.
  • कर्मियों को सीधे सूर्य की रोशनी से बचने के लिए सावधान करें. श्रमसाध्य कार्यो को ठंडे समय में करने/कराने का प्रयास करें.
  • घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समयावधि तथा आवृत्ति को बढ़ाएं.
  • गर्भवती महिला कर्मियों तथा रोग्रगस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए.
Live TV

Advertisement
Advertisement