scorecardresearch
 

फेसबुक और इंस्टा पर फर्जी विज्ञापनों का मकड़जाल... अमिताभ, रणवीर और नेहा कक्कड़ के नाम पर ठगी

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चलाए गए फर्जी विज्ञापनों ने अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और नेहा कक्कड़ के नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके निवेश घोटाले को अंजाम दिया. ये विज्ञापन नकली न्यूज साइट्स के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन चलाए गए.
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन चलाए गए.

निवेश से संबंधित एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें फर्जी सेलेब्रिटी एंडोर्समेंट का इस्तेमाल किया गया है. इस घोटाले में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सिंगर नेहा कक्कड़ जैसे सितारों के नाम और फोटो का दुरुपयोग किया गया है. ये फर्जी विज्ञापन फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर चलाए गए.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों के जरिए लोगों को फॉरेक्स, क्रिप्टोकरेंसी और कमोडिटी में भारी मुनाफे का लालच दिया जा रहा है. ये पोस्ट यूजर्स को फर्जी न्यूज साइट्स पर ले जाती हैं और फिर वहां से उन्हें घोटाले वाली वेबसाइट पर पहुंचा दिया जाता है.  

बच्चन के नाम का दुरुपयोग  

इंस्टाग्राम पर चलाए गए एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट में अमिताभ बच्चन की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया. इस तस्वीर को एक अंग्रेजी अखबार की नकली वेबसाइट पर लगाया गया. हेडलाइन में लिखा गया- 'हम अमिताभ बच्चन को अलविदा कहते हैं; यह भारत के लिए बहुत दुखद दिन है.' इस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर को एक नकली न्यूज पेज पर ले जाया गया. यहां फेक खबर दिखाई गई कि सरकार ने बच्चन को आर्थिक रहस्य लीक करने के आरोप में नजरबंद कर दिया है.  

Advertisement

नकली प्लेटफॉर्म की सच्चाई  

नकली न्यूज साइट 'telubcatu[.]com' पर अमिताभ बच्चन के एक काल्पनिक वीडियो का ट्रांसक्रिप्ट भी दिखाया गया, जिसमें उन्हें 'Immediate Keflex AI' नाम के एक प्लेटफॉर्म का समर्थन करते हुए दिखाया गया.  

यह घोटाला प्लेटफॉर्म लोगों से तेल, फॉरेक्स और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर पैसे ऐंठता है. यह डोमेन सिर्फ तीन महीने पहले रजिस्टर हुआ था. साइट आगे यूजर्स को 'roletiubi[.]com' पर भेजती है, जहां उन्हें साइनअप करने और $250 से $1000 तक का भुगतान करने के लिए कहा जाता है.  

इसके बाद यूजर को 'Emarlado[.]com' नाम की एक और साइट पर भेजा जाता है, जहां केवाईसी डिटेल्स मांगी जाती हैं और ट्रेडिंग अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए पैसा जमा करने का दबाव डाला जाता है.  

कॉल सेंटर से संपर्क  

जब हमने नकली साइट पर डिटेल भरकर भुगतान नहीं किया, तो 'Emarlado' से जुड़े एक व्यक्ति ने इंडिया टुडे की Open Source Investigation Team (OSINT) को कॉल किया. उसने खुद को यूके बेस्ड कंपनी का प्रतिनिधि बताया और पैसे जमा करने के लिए मनाने की कोशिश की.  

मेटा पर चलाए गए फर्जी विज्ञापन  

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन फर्जी विज्ञापनों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के रूप में चलाया गया. मेटा के ऐड लाइब्रेरी के अनुसार, 'सुपर शाउ' नाम के एक पेज ने 35 विज्ञापन चलाए. यह पेज 2017 में बना और अरबी भाषा में चलाया जा रहा था. बाद में मेटा ने इन विज्ञापनों को हटा दिया.  

Advertisement

नेहा कक्कड़ और रणवीर सिंह के नाम का इस्तेमाल  

नेहा कक्कड़ का नाम भी इस घोटाले में इस्तेमाल किया गया. उनके नाम पर एक फर्जी बीबीसी न्यूज साइट बनाई गई, जहां निवेश से जुड़े ऐसे ही धोखाधड़ी वाले विज्ञापन चलाए गए. ये विज्ञापन 'L'Home del Sac - Gandía' नाम के एक स्पैनिश पेज से चलाए गए, जो मेटा की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन से संचालित हो रहा था.  

रणवीर सिंह के नाम का भी इसी घोटाले में 15 बार इस्तेमाल किया गया. उनके नाम और फोटो को भी विज्ञापनों में डालकर लोगों को धोखा देने की कोशिश की गई.  

निवेश घोटाले बढ़ रहे हैं 
 
भारत में निवेश घोटालों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले साल एक लाख से अधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए. वहीं, 2024 के सिर्फ चार महीनों में ही 62,600 मामले सामने आ चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच निवेश घोटालों में भारतीयों ने करीब 220 करोड़ रुपये गंवाए हैं.  

इस साल की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े निवेश घोटाले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और 25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.  

साइबर अपराध की बढ़ती समस्या 
 
जुलाई 2024 की एक रिपोर्ट में साइबर सुरक्षा फर्म CloudSEK ने बताया कि 81,000 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप इन्वाइट लिंक और उतने ही X (पहले ट्विटर) अकाउंट पाए गए, जो फर्जी वित्तीय संस्थानों के नाम पर घोटाले कर रहे थे. यह घटनाएं बताती हैं कि कैसे सोशल मीडिया और इंटरनेट पर फैली नकली खबरें और विज्ञापन आम लोगों को लूटने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement