कांग्रेस ने फेसबुक के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग को एकबार फिर पत्र लिखा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, संगठन केसी वेणुगोपाल ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र में पूछा है कि फेसबुक ने उनकी ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कौन से कदम उठाए हैं? कांग्रेस की ओर से आरोपों की जांच की प्रगति जानने के लिए मार्क जुकरबर्ग को लिखा गया यह दूसरा पत्र है.
कांग्रेस ने जुकरबर्ग को पत्र लिखकर उनके मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हेट स्पीच रोकने की मांग की गई थी. कांग्रेस ने फेसबुक इंडिया और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बीच सांठ-गांठ के साक्ष्य भी दिए हैं. कांग्रेस ने जुकरबर्ग से मांग की है कि फेसबुक इंडिया के अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच और उठाए गए कदमों की जानकारी सार्वजनिक करें.
फेसबुक विवाद में अब संसद की कमेटी पर बवाल, थरूर के एक्शन पर सवाल
गौरतलब है कि कांग्रेस ने फेसबुक इंडिया के अधिकारियों और भाजपा नेताओं के बीच सांठगांठ के आरोप लगाए थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि फेसबुक पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नियंत्रण है. कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सत्ताधारी दल की ओर से कांग्रेस पर डेटा के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था.
भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया था कि यह बात वो कह रहे हैं, जो डेटा चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए थे. भाजपा ने कांग्रेस पर कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएं लेने का भी आरोप लगाया था. इस आरोप को नकारते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कानून मंत्री से पांच सवाल दाग दिए थे.