फेसबुक की पूर्व डेटा एनालिस्ट और Whistleblower सोफी झांग ने सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति के सामने डोजियर पेश किया है. सूत्रों के मुताबिक, डोजियर में झांग ने फेसबुक के कथित पूर्वाग्रह और भारत के संदर्भ में उचित कदम न उठाने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि दस्तावेजों में दुनिया और भारत में फेसबुक के कामकाज के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है. सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में संसदीय स्थायी समिति की अब सोमवार को बैठक होने वाली है, जिसमें सोशल मीडिया और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में ऑनलाइन चर्चा होगी.
खास बात ये है कि इस डोजियर के बाद संसद की आईटी पैनल ने फेसबुक इंडिया के अधिकारियों को तलब किया है. सोफी झांग के डोजियर पर अंतिम निर्णय संसदीय समिति के सदस्यों को लेना है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुद्दे पर सोमवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि अगर सभी सदस्यों की सहमति होती है, तो झांग को गवाही के लिए बुलाया जा सकता है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोफी झांग ने आरोप लगाया था कि फेसबुक ने 2020 में दिल्ली चुनाव के दौरान फेक अकाउंट हटाने में चयनित रवैया अपनाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि फेसबुक ने हर चार फेक अकाउंट्स में तीन को हटाया था. जबकि चौथा इसलिए छोड़ा गया था, क्योंकि इसे चलाने वाला शख्स भाजपा से जुड़ा व्यक्ति था.