scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मरीजों की ऑक्सीजन बंद करने वाला मुस्लिम एम्बुलेंस ड्राइवर बताकर शेयर हो रहा बीजेपी नेता का वीडियो

ये किस्सा सुनाने वाले एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें कुछ पुलिसवाले एक व्यक्ति को लाठियों से बुरी तरह पीट रहे हैं. पिट रहा व्यक्ति बार-बार हाथ जोड़ रहा है, ‘प्लीज सर प्लीज’ भी बोल रहा है. लेकिन पुलिसवालों पर उसकी गुहार का कोई असर नहीं हो रहा और वे उसे पीटते ही जा रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो तेलंगाना के निजामाबाद हॉस्पिटल का है जहां एक एम्बुलेंस ड्राइवर को मरीजों की ऑक्सीजन का स्विच बंद करने की वजह से पुलिस ने पीटा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो जालना, महाराष्ट्र के दीपक हॉस्पिटल का है, जहां एक बीजेपी नेता की पुलिस ने पिटाई की थी. इसकी वजह बीजेपी नेता के एक परिचित की मौत को लेकर हुआ विवाद था.

अपनी एंबुलेंस से कमाई बढ़ाने के लिए कथित तौर पर मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन का स्विच बंद कर देने वाले तेलंगाना के एक मुस्लिम एम्बुलेंस ड्राइवर का किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये ड्राइवर ऐसा इसलिए करता था ताकि उसकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो. 

Advertisement

ये किस्सा सुनाने वाले एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें कुछ पुलिसवाले एक व्यक्ति को लाठियों से बुरी तरह पीट रहे हैं. पिट रहा व्यक्ति बार-बार हाथ जोड़ रहा है, ‘प्लीज सर प्लीज’ भी बोल रहा है. लेकिन पुलिसवालों पर उसकी गुहार का कोई असर नहीं हो रहा और वे उसे पीटते ही जा रहे हैं. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “यह आदमी निजामाबाद हॉस्पिटल में पेशेंट की ऑक्सीजन बंद कर दिया करता था ताकि इसकी एंबुलेंस का बिजनेस हो सके यह व्यक्ति बहुत से मरीजो की मौत का कारण बना पुलिस ने पकड़ा और इसका सही बिजनेस कर दिया.” 

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पुलिस की ओर से एक व्यक्ति की पिटाई का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, वो न तो तेलंगाना के निजामाबाद हॉस्पिटल का है और न ही उसमें पिटता दिख रहा व्य​क्ति कोई एम्बुलेंस ड्राइवर है.

Advertisement

ये घटना जालना, महाराष्ट्र के दीपक हॉस्पिटल की है. वीडियो में पुलिस जिस व्यक्ति को पीटती दिख रही है, वो बीजेपी नेता शिवराज नारियलवाले हैं. फेसबुक से लेकर ट्विटर तक तमाम सोशल मीडिया जगह ये दावा वायरल है. 

जहां कुछ लोग मु​स्लिम एम्बुलेंस ड्राइवर की इस कहानी पर आक्रोश जता रहे हैं तो कुछ इसकी सच्चाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं.   

क्या है सच्चाई?  

एम्बुलेंस ड्राइवर वाली कहानी के साथ ये वीडियो पोस्ट करने वाले एक यूजर को जवाब देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा,“ भाई, ये विडियो तो महाराष्ट्र के किसी भाजपा लीडर का है.” 

इसके अलावा, वायरल वीडियो में बोली जा रही भाषा मराठी है. इन दो जानकारियों की मदद से हमने कीवर्ड सर्च किया. हमें ये वीडियो ​‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ की 28 मई 2021 की एक रिपोर्ट में मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अप्रैल 2021 की ये घटना महाराष्ट्र के जालना जिले में स्थित दीपक हॉ​स्पिटल में घटी थी.   

हुआ ये था कि 9 अप्रैल को दीपक हॉस्पिटल में जालना बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महासचिव शिवराज नारियलवाले के एक परिचित की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर युवक के परिजनों और दोस्तों ने हंगामा किया था और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

Advertisement

इस घटना को लेकर शिवराज नारियलवाले की अस्पताल वालों से बहस हो गई थी जिसके बाद वहां पुलिस आ गई थी. ‘दिव्य भास्कर’  की एक रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद शिवराज नारियलवाले उनका वीडियो बनाने लगे. ऐसा करने पर बात बढ़ गई और पुलिस वालों ने शिवराज की पिटाई कर दी.   

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की 29 मई 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो के मामले में पांच पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है. 

इस घटना पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी ट्वीट किए थे. 

हालांकि ये सच है कि तेलंगाना के निजामाबाद हॉस्पिटल में एक एम्बुलेंस ड्राइवर की ओर से मरीज की ऑक्सीजन का स्विच बंद कर देने की एक घटना हाल ही में सामने आई थी. इसके बारे में कुछ दक्षिण भारतीय मीडिया चैनल्स में खबर भी चली थी. 

यानी, जानबूझकर महाराष्ट्र के एक वीडियो के साथ मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन का स्विच बंद करने वाले तेलंगाना के मुस्लिम एम्बुलेंस ड्राइवर की कहानी शेयर कर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. 

( श्रीजिषा लैला के इनपुट के साथ ) 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement