केरल पुलिस ने कोच्चि के पेरुम्बवूर इलाके में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली एक अवैध यूनिट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में असम के नागांव निवासी हरिजुल इस्लाम (26) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवासी मजदूरों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करता था.
'ऑपरेशन क्लीन पेरुम्बवूर' के तहत कार्रवाई
दरअसल, इस अवैध गिरोह का पर्दाफाश 'ऑपरेशन क्लीन पेरुम्बवूर' के तहत हुई जांच के दौरान हुआ. यह यूनिट एक मोबाइल फोन की दुकान के अंदर संचालित हो रही थी, जो पेरुम्बवूर के निजी बस स्टैंड के पास एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए, जिनमें कई नकली आधार कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन और करीब 50 हजार रुपये नकद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: केरल में अवैध तरीके से रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के पते पर बनाया था फर्जी आधार कार्ड
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का खुलासा एर्नाकुलम ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख डॉ. वैभव सक्सेना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुआ. मामले की जांच तेज कर दी गई है और पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह प्रवासी मजदूरों के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार करता था.
मामले में पुलिस कर रही है जांच
साथ ही इनका इस्तेमाल बैंक खाते खोलने, सिम कार्ड लेने और अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता था. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.