ओडिशा पुलिस ने दो युवकों को पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से 500 रुपये के 386 नकली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार रात साहिद नगर इलाके में गश्त के दौरान की.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 26 साल के मानस रंजन सेनापति और 23 साल के आशीष स्वैन के रूप में हुई है. भुवनेश्वर-कटैक कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर एस. देव सत्ता सिंह के अनुसार, दोनों एक कार में यात्रा कर रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका.
पूछताछ के दौरान सेनापति ने खुद को ओडिशा पुलिस सेवा (OPS) का डीएसपी रैंक का अधिकारी बताया, जबकि स्वैन ने खुद को प्रोबेशनरी कांस्टेबल बताया. हालांकि, जब पुलिस ने उनके दस्तावेजों की जांच की, तो उनकी पहचान फर्जी पाई गई.
जांच में खुलासा हुआ कि ये दोनों फर्जी पुलिस वर्दी, जाली पहचान पत्र और फोटोशॉप किए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते थे. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनका नकली नोटों के बड़े गिरोह से कोई संबंध है या नहीं.
पुलिस कमिश्नर सिंह ने बताया, 'हम इस मामले की दो पहलुओं से जांच कर रहे हैं एक तो पहचान छुपाकर ठगी करने का और दूसरा नकली मुद्रा के कारोबार से संबंधित अपराध का.'