scorecardresearch
 

कोलकाता: फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार, खुद को CM ऑफिस में बताता था पोस्टेड

कोलकाता पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. रविवार को बुरतला पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी शान्तो कुमार मित्रा को बिरेश गुहा स्ट्रीट में एक होटल "द क्रेस्ट" से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके होटल के कमरे से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले.

Advertisement
X
फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार
फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. शान्तो कुमार मित्रा नाम का शख्स खुद को मुख्यमंत्री के दफ्तर में तैनात IAS अधिकारी बताता था. पुलिस ने उसे बिरेश गुहा स्ट्रीट में एक होटल "द क्रेस्ट" से गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उसके होटल के कमरे से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले.

Advertisement

दरअसल, मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायतकर्ता और उसकी बेटी ने पुलिस में शिकायत की. उन्होंने बताया कि खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाला शान्तो कुमार मित्रा ने उन्हें ज्योति बसु नगर में VVIP कोटे से दो सरकारी फ्लैट दिलाने का दावा किया था. इसके बाद फरियादी और उसकी बेटी ने फर्जी आईएएस अधिकारी को 11,76,000 रुपये दे दिए. लेकिन, न तो उसने फ्लैट दिलवाई और न ही पूरे पैसे वापस किए.

शिकायत के बाद रविवार को बुरतला पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी शान्तो कुमार मित्रा को बिरेश गुहा स्ट्रीट में एक होटल "द क्रेस्ट" से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके होटल के कमरे से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले.

होटल के सामने खड़ी उसकी I20 कार पर नबन्ना, राइटर्स बिल्डिंग, राजभवन, कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक, वह असल में बेलेघाटा का रहने वाला है और कभी-कभी वह हरिदेवपुर इलाके में भी रहता था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement