भारत में कोविड केसों की बड़ी संख्या की वजह से इंटरनेशनल एयर ट्रैवल पर कई तरह की बंदिशें जारी हैं. ऐसे भारत के कोच्चि शहर से अमीरात एयरलाइन की एक फ्लाइट से केरल के सिर्फ दो परिवार रविवार को दुबई पहुंचे.
इस फ्लाइट के लिए कोच्चि से विमान ने रविवार सुबह चार बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी. इस विमान ने सुबह 6 बजे (यूएई समयानुसार) दुबई में लैंड किया. यूएई ने इन दिनों भारत से पैसेंजर ट्रैफिक पर 30 जून तक रोक लगा रखी है.
सिर्फ यूएई के नागरिकों, गोल्डन वीजा होल्डर्स, राजनयिकों को ही एयर ट्रैवल की छूट है, उन्हें भी यूएई के संशोधित कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरूरी है. रविवार को कोच्चि से दुबई पहुंचे परिवार में यूनुस हासन का परिवार भी शामिल था. हासन अल इरशाद कंप्यूटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने यूएई का गोल्डन वीजा ले रखा है. इसी वजह से उन्हें परिवार के साथ कोच्चि से दुबई एयर ट्रैवल करने की इजाजत मिली.
अंतरिक्ष की संपत्ति से बनेगा पहला ट्रिलिनियर, ऐसे कमाएगा खरबों रुपये?
360 सीटों वाले विमान में कहीं भी बैठने की थी छूट
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनुस के परिवार में उनके साथ यात्रा करने वालों में उनकी पत्नी हफ्सा और बच्चे- निहला यूनुस, नुजुम यूनुस, मोहम्मद हिलाल और मोहम्मद हनी हमदम शामिल थे. उन्होंने इस यात्रा के लिए 1,80,000 रुपए (9000 दिरहम) खर्च किए.
निहला ने बताया कि अमीरात एयरलाइन के स्टाफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस परिवार ने इकोनॉमी क्लास का टिकट लिया था. लेकिन उन्हें 360 सीटों वाले विमान में बिजनेस क्लास समेत कहीं भी बैठने की छूट दी गई.
दूसरे परिवार के बारे में नहीं मिली जानकारी
विमान की एयर होस्टेस परिवार के साथ टर्मिनल तक गईं और उन्हें कोविड-19 का टेस्ट कराने में मदद की. हालांकि सामान्य दिनों में इमीग्रेशन काउंटर पर क्लीयरेंस के लिए कतार लगी होती है. लेकिन इस परिवार के लिए एयर होस्टेस ने पासपोर्ट लेकर इमीग्रेशन की सारी प्रक्रिया खुद पूरी कराई. रिपोर्ट में विमान से यात्रा करने वाले दूसरे परिवार के बारे में खुलासा नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें
अमीरात एयरलाइंस ने भारत से पैसेंजर फ्लाइट्स का निलंबन 30 जून तक बढ़ाया
क्या है UAE का गोल्डन वीजा, जो इस भारतीय दिग्गज को मिला