scorecardresearch
 

टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में घुसाया सिर... 26वें फ्लोर से कूदे बच्चे की मां ने बताया- स्कूल में हुई रैगिंग की हद

केरल के एर्णाकुलम में आत्महत्या से मरने वाले 15 साल के लड़के के परिवार ने आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग और धमकाए जाने का आरोप लगाया है. लड़के की मां रजना पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा 'मिहिर को पीटा गया, वर्बल अब्यूज हुआ और आखिरी दिन भी उसे बुरी तरह के ह्यूमीलिएट किया गया.'

Advertisement
X
26वें फ्लोर से कूदे बच्चे की मां ने बताया- स्कूल में हुई रैगिंग की हद (सांकेतिक तस्वीर)
26वें फ्लोर से कूदे बच्चे की मां ने बताया- स्कूल में हुई रैगिंग की हद (सांकेतिक तस्वीर)

बीते दिनों केरल के एर्णाकुलम में आत्महत्या से मरने वाले 15 साल के लड़के के परिवार ने आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग और धमकाए जाने का आरोप लगाया है. लड़के की मां रजना पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा 'मिहिर को पीटा गया, वर्बल अब्यूज हुआ और आखिरी दिन भी उसे बुरी तरह के ह्यूमीलिएट किया गया. क्रूरता के कृत्यों ने उसे इस तरह तोड़ दिया कि हम समझ भी नहीं सकते'.

Advertisement

बता दें कि मिहिर नाम के एक छात्र ने 15 जनवरी, 2025 को एर्नाकुलम के त्रिपुनिथुरा में स्थित अपनी अपार्टमेंट बिल्डिंग की 26वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. ऐसे में उसकी मां रजना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने अपने पति के साथ यह पता लगाने के लिए जानकारी जुटाना शुरू कर दिया कि आखिर बेटे ने सुसाइड क्यों किया?
 
उन्होंने बताया कि 'उसके दोस्तों, क्लासमेट्स के साथ बातचीत और सोशल मीडिया मैसेजेज के माध्यम से, हमें सच का पता चला. मिहिर पर क्रूर अत्याचार किये गये थे. स्कूल और स्कूल बस में छात्रों के एक ग्रुप द्वारा रैगिंग की गई, धमकाया गया और शारीरिक हमला किया गया था. हमने जो सबूत जुटाए हैं, वे एक भयावह तस्वीर पेश करते हैं.मिहिर को पीटा गया, वर्बली अब्यूज किया गया और उसके अंतिम दिन भी उसे बुरी तरह से ह्यूमीलिएट किया गया.उसे जबरन वॉशरूम में ले जाया गया, टॉयलेट सीट चाटने को कहा गया और फ्लश करते समय उसके सिर को टॉयलेट में धकेल दिया गया. क्रूरता के इन कृत्यों ने उसे इस तरह तोड़ दिया कि हम समझ नहीं सकते.'

Advertisement

उन्होंने लिखा कि 'मेरे बेटे को उसके स्किन कलर के कारण परेशान किया जाता था. उसकी मृत्यु के बाद भी क्रूरता खत्म नहीं हुई. एक चौंकाने वाले चैट के स्क्रीनशॉट से उन बच्चों की क्रूरता की हद का पता चलता है. उन्होंने मैसेज भेजा था 'एफके निग्गा... वह वास्तव में मर गया और उन्होंने उसकी मौत का जश्न मनाया'. उन्होंने अपने पोस्ट के साथ कुछ चैट स्क्रीनशॉट भी अटैच किए.
 
उन्होंने कहा कि 'परिवार ने सबूतों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी को एक विस्तृत याचिका सौंपी है, जिसमें तत्काल और निष्पक्ष जांच का आग्रह किया गया है. हिल पैलेस पुलिस स्टेशन, त्रिपुनिथुरा में पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है. उन्होंने कहा, लेकिन परिवार को डर है कि डिजिटल सबूत इकट्ठा करने में देरी से अपराधी अपने ट्रैक मिटा सकते हैं.'

रजना ने कहा कि 'उनके बेटे की मौत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.ट उन्होंने कहा,'इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून की पूरी ताकत का सामना करना होगा, और यह सुनिश्चित करने के लिए सिस्टमेटिक बदलाव किए जाने चाहिए कि किसी अन्य बच्चे को मिहिर की तरह दर्द न झेलनी पड़े'. 15 जनवरी, 2025 को स्कूल से लौटने के बाद मिहिर ने 26वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी और वह अपार्टमेंट बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चादर वाली छत पर गिर गया था.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement