देश के बड़े न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ. अशोक पनगढ़िया का कोरोना के चलते शुक्रवार को निधन हो गया. जयपुर के EHCC अस्पताल ने उनके निधन की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक डॉ. अशोक पनगढ़िया के भाई अरविंद पनगढ़िया NDA सरकार में आर्थिक सलाहकार के पद पर भी रह चुके हैं.
डॉ. अशोक पनगढ़िया का जयपुर के EHCC हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. जहां वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. बता दें कि पनगढ़िया को 24 अप्रैल को कोरोना के लक्षण मिले थे. जिसके बाद उन्हें जयपुर के RUHS हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. लेकिन यहां राहत नहीं मिलने के चलते उन्हें जयपुर के ही EHCC हॉस्पिटल ले जाया गया.
पनगढ़िया के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक सन्देश देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि डॉ. अशोक पनगढ़िया ने एक उत्कृष्ट न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई. चिकित्सा क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य से डॉक्टरों और शोधकर्ताओं की पीढ़ियों को लाभ होगा. उनके निधन से दुखी हूं. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. शांति.
Dr. Ashok Panagariya made a mark as an outstanding neurologist. His pioneering work in the medical field will benefit generations of doctors and researchers. Saddened by his demise. Condolences to his family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2021
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पनगढ़िया के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखते हुए कहा, 'डॉ.अशोक पनगड़िया का निधन चिकित्सा जगत एवं प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों एवं डॉ. पनगड़िया के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'
मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है, मेरे उनसे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं लम्बे समय तक उन्हें भुलाना सम्भव नहीं होगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 11, 2021
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है, मेरे उनसे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं लम्बे समय तक उन्हें भुलाना सम्भव नहीं होगा.
इसके अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के जरिये शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा, 'अपने सेवाभावी स्वभाव एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहचान बनाने वाले न्यूरोलॉजिस्ट, पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति व शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं.