निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुक्रवार को विदाई भोज का आयोजन किया गया. दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित किए गए इस भोज में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, कई पद्म पुरस्कार विजेता और आधिवासी नेता शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोज के फोटो शेयर करते हुए कहा,'राष्ट्रपति कोविंद जी के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया. द्रौपदी मुर्मू जी, वेंकैया जी, मंत्रियों सहित अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस भोज में जमीनी स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वालों, पद्म पुरस्कार विजेताओं, आदिवासी समुदाय के नेताओं और अन्य लोगों का स्वागत करने पर काफी खुशी हुई.