दिल्ली से सटे फरीदाबाद में साइबर ठगों ने सेना के पूर्व कर्मचारी और बैंककर्मी को 55 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट बनाए रखा. उनसे कहा गया कि तुम्हारे नंबर से जुआ खेला गया है और अश्लील मैसेज भी किए गए हैं. इतना ही नहीं जब ठगों ने उनसे पांच लाख रुपये मांगे तो वो बैंक गए, लेकिन जब फरीदाबाद में बैंक से रुपये ट्रांसफर नहीं हुए तो उन्हें बिहार के मधुबनी में भेज दिया, जिस बैंक शाखा में उनका अकाउंट है. ठगों ने उनसे पांच लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए.
आदित्य झा नाम के शख्स ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह सेना से रिटायर्ड हैं और अब पीएनबी में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. शिकायत के मुताबिक, 6 नवंबर को उनके फोन पर सुबह करीब 9.50 बजे कॉल आया और खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी का अधिकारी बताते हुए उनसे कहा कि आपका फोन दो घंटे में बंद हो जाएगा. उस समय वह दिल्ली में थे. उनसे कहा गया कि आपके आधार नंबर पर दूसरी सिम इशू कराई गई है क्योंकि इस नए नंबर से जुआ खेला गया है और अश्लील मैसेज किए गए हैं. इसलिए आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ठग ने नवाब मलिक से कनेक्शन का किया दावा
इसी बीच एक अन्य शख्स ने फोन लेते हुए खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और उनसे कहा कि आपके खिलाफ वारंट इशू हो गया है. तुरंत सीबीआई दफ्तर आओ. इससे वह डर गए. उस कथित अधिकारी ने आदित्य झा से कहा कि आपके खिलाफ 6.68 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग का केस है. आपके नवाब मलिक के साथ कनेक्शन हैं, जब आदित्य झा ने इनकार किया तो उन्हें डराया गया कि कॉपरेट करो वरना गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही 3 से लेकर 7 साल तक की सजा का डर भी उन्हें दिखाया गया.
'मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हो तुम...', IIT बॉम्बे के छात्र को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 7.29 लाख
पहले मांगा पांच लाख रुपये का ट्रांसफर
उन्हें पहले वीडियो कॉल रिसीव करने को कहा और फिर कहा गया कि घर छोड़कर किसी होटल में चले जाओ. होटल में जाने के बाद उनसे कहा गया कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करनी है अपने बैंक की डिटेल बताओ. उन्हें परिवार के लोगों से फोन करने को भी मना किया गया क्योंकि इससे सिक्योरिटी ब्रीच होगी और परिवार के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार करना पड़ेगा. इसके बाद उनसे कहा गया कि 5.03 लाख का ट्रांसफर भेजो. जब वह अपनी पंजाब नेशनल बैंक की सेक्टर 14 ब्रांच पर गए तो वहां से ट्रांसफर नहीं हो पाया.
साइबर शातिरों ने एक महीने में बुजुर्ग महिला को कई बार किया डिजिटल अरेस्ट... ठग लिए 3.8 करोड़ रुपये
ठगों ने पीड़ित को फरीदाबाद से भेज दिया मधुबनी
उन्हें बोला गया कि जिस ब्रांच में खाता है वहीं जाना पड़ेगा. उनका खाता बिहार में मधुबनी ब्रांच में है तो वो वहां गए. उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसी बीच उनके गांव के लोगों को पता चला तो वो भी वहां पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने उनकी वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. उसी रात को उनका बेटा भी वहां पहुंच गया और उसके साथ वह घर लौट आए. फरीदाबाद आने के बाद उन्होंने फरीदाबाद पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.