scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा में बर्खास्त शिक्षकों पर लाठीचार्ज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कर रहे थे विरोध

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 सितंबर 2020, 3:32 PM IST

किसानों को लेकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए बिल पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं. किसान संगठनों को कांग्रेस, RJD, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, AAP, TMC समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला है. इससे पहले पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई है. किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

बर्खास्त शिक्षकों पर लाठीचार्ज बर्खास्त शिक्षकों पर लाठीचार्ज
10:13 PM (4 वर्ष पहले)

इमामबाड़ों को खोले जाने की मांग

Posted by :- Himanshu Kothari

लखनऊ ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर देश के सभी इमामबाड़ों को खोले जाने की मांग की है. बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने एक पत्र लिखा है और कहा है कि इमामबाड़ों में मजलिसों की इजाजत दी जाए. इसके साथ ही कर्बला, मस्जिद और इमामबाड़ों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शब्बेदारी अदा की जा सके.

6:02 PM (4 वर्ष पहले)

सुशील मोदी ने वापस की सरकारी गाड़ी

Posted by :- kaushlendra singh

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आचार संहिता लागू होते ही सरकारी गाड़ी वापस कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेड प्लस सिक्योरिटी होने के कारण वाहन लौटने की बाध्यता नहीं है.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा: बर्खास्त शिक्षकों पर हुआ लाठीचार्ज

Posted by :- Himanshu Kothari

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ा है. हालांकि चरखी दादरी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध करने रेस्ट हाउस पहुंचे बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों पर लाठीचार्ज भी किया गया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसु गैस के गोले भी छोड़े. इस दौरान एक महिला टीचर घायल हो गई. बर्खास्त टीचर रेस्ट हाउस के सामने डट गए, जहां भारी पुलिस बल तैनात है.

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

पटना में BJP और JAP के कार्यकर्ताओं में झड़प

Posted by :- Vishal Kasaudhan
Advertisement
2:23 PM (4 वर्ष पहले)

फरीदकोट में सबकुछ बंद, किसानों ने NH किया जाम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद का पंजाब से हरियाणा तक असर देखने को मिल रहा है. किसानों की ओर से जगह-जगह चक्का जाम गया है. फरीदकोट में दूध, सब्जी, राशन की दुकान ,पेट्रोल पंप, बस स्टेंड ,छोटी-बड़ी दुकानें सब बंद हैं. फरीदकोट से दिल्ली नेशनल हाइवे 54 को पूरी तरह जाम किया गया है. 
 

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं. नोएडा के एडिशनल डीसीपी का कहना है कि हमने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है, इसलिए लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर झड़प

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है. दरअसल, कृषि बिल के विरोध में जेएपी के कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी बहस बीजेपी कार्यकर्ताओं से हो गई. इसके बाद दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए.

10:54 AM (4 वर्ष पहले)

अमरिंदर बोले- सरकार का फैसला गलत कदम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं और हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल गलत दिशा में एक कदम है. यह समय सच्चाई के साथ खड़े होने का है. 

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका बोलीं- न दाम मिलेगा, न सम्मान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि किसानों से MSP छीन ली जाएगी. उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा. न दाम मिलेगा, न सम्मान. किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा. भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है. हम ये अन्याय नहीं होने देंगे.

Advertisement
10:02 AM (4 वर्ष पहले)

तेजस्वी ने निकाली ट्रैक्टर रैली

Posted by :- Vishal Kasaudhan

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कृषि बिल के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली है. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने हमारे 'अन्नदात' को 'निधि दात' के माध्यम से कठपुतली बना दिया है. कृषि बिल किसान विरोधी है. सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें और गरीब बना देगा. कृषि क्षेत्र का कॉर्पोरेटकरण किया गया है.

9:56 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल, कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. इसके बाद दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में दुकानदारों ने बंद की दुकान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों को स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है. पंजाब के संगरूर के बाजार बंद हैं. दुकानदारों का कहना है कि हमने दुकानें खुद अपनी मर्जी से बंद की है, क्योंकि अगर किसान नहीं बचेगा तो हमारे पास कौन आएगा. हम भी मर जाएंगे इसलिए हम किसानों का सहयोग दे रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब बंद बुलाने पर इतने बड़े स्तर पर खुद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद की हो, वरना दिन के समय प्रदर्शनकारी बाजार में जाकर दुकानें बंद करवाते हैं.

9:27 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार के कैमूर में जन अधिकार पार्टी का प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बिहार के कैमूर में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. कार्यकर्ताओं ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम किया. आरपीएफ और जीआरपी के समझाने के बाद कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक छोड़ फिर एनएच-2 पर पहुंचे और जाम लगा दिया. कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए कार्यकर्ता भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी ने शेयर किया नरेंद्र तोमर का इंटरव्यू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक वीडियो शेयर किया है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए, इसके बाद भी हाल ही में संसद में पारित कृषि विधेयक उनके लिए क्यों जरूरी हो गए थे. इस बारे में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने विस्तार से बताया है. इसे हर किसी को जरूर देखना और सुनना चाहिए. 

Advertisement
9:12 AM (4 वर्ष पहले)

भारत बंद के कारण दिल्ली-चंडीगढ़ बस सेवा बंद

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत बंद के चलते दिल्ली-चंडीगढ़ बस सेवा को बंद कर दिया गया है. किसानों के विरोध के चलते ट्रेन के पहिये भी थमे हैं. किसान मूवमेंट को लेकर अंबाला जिला प्रशासन चौकन्ना है और 5 बटालियन पुलिस को लगाया गया है. साथ ही रेलवे ट्रेक और स्टेशन की सुरक्षा में जीआरपी व आरपीएफ भी चौकस है. जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराने की तैयारी की है.

8:47 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार के हाजीपुर में प्रदर्शन, गांधी सेतु के पास लगाया जाम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि बिल के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का सबसे खास असर हाजीपुर में देखने को मिल राह है. गांधी सेतु के निकट NH 19 पर जाम लगाया गया है. सुबह से ही पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के समर्थक सड़क पर डटे हैं. बंद समर्थकों ने NH 19 को बंद करा दिया है. सड़कों पर टायर जला कर नारेबाजी की जा रही है. 

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में रेलवे ट्रैक पर डटे हैं किसान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति का रेल रोको अभियान जारी है. किसान पूरी रात रेलवे ट्रैक पर ही डटे रहे और कृषि बिल का विरोध करते रहे. किसानों का कहना है कि हम 26 सितंबर तक रेल रोको अभियान चलाएंगे, उसके बाद भी अगर सरकार बिल वापस नहीं लेती है तो हम आगे की रणनीति बनाएंगे. 

7:47 AM (4 वर्ष पहले)

BJP चलाएगी जनसंपर्क अभियान, JDU का मिला साथ

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पंजाब सरकार तो कृषि बिल को लेकर जबरदस्त हमला बोल रही है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान विरोधी बिल से उद्योगपतियों को फायदा है. वैसे विरोध के बीच NDA की सहयोगी JDU ने बिल का समर्थन किया है. गुरुवार को नीतीश कुमार ने विरोधियों को कहा कि वे इस मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने 15 दिन तक जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है.

7:45 AM (4 वर्ष पहले)

क्या है किसानों की चिंता

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों की असली चिंता MSP को लेकर है. कृषि मंडियों को लेकर है. उन्हें डर है कि नए बिल के प्रावधानों की वजह से कृषि क्षेत्र पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा. कुछ संगठन और सियासी दल चाहते हैं कि MSP को बिल का हिस्सा बनाया जाए ताकि अनाज की खरीदारी न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे ना हो. जबकि सरकार साफ-साफ कह चुकी है कि MSP और मंडी व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी.

Advertisement
7:45 AM (4 वर्ष पहले)

इन दोनों बिल के कारण बवाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

संसद के दोनों सदनों ने जिन दो विधेयकों पर मुहर लगाई है, उनमें पहला कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 और दूसरा कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 शामिल हैं. इन्हीं दोनों बिल को लेकर किसान सड़क पर हैं.

7:44 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के साथ विपक्ष का भी प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों ने आज कृषि बिल के विरोध में देशव्यापी बंद बुलाया है. इसमें भारतीय किसान यूनियन समेत 31 संगठन शामिल हो रहे हैं. किसान संगठनों को कांग्रेस, RJD, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, AAP, TMC समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला है. अलग-अलग पार्टियां भी जगह-जगह प्रदर्शन करेंगी. 

7:42 AM (4 वर्ष पहले)

किसान मुखालफत की आवाज बुलंद

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लोकसभा और राज्यसभा में किसानों से जुड़े तीन बिल को पास कराए जाने से भड़की चिंगारी अभी भी सुलग रही है. विरोध का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है. कई दिनों से वहां किसान मुखालफत की आवाज बुलंद किए हुए हैं. अकाली दल कोटे से मोदी कैबिनेट में मंत्री रहीं हरसिमरत कौर बादल तो अपने पद से इस्तीफा तक दे चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement