सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि AIIMS की रिपोर्ट कहती है कि कोई जहर नहीं मिला. मुंबई पुलिस अपनी जांच अच्छे और पेशेवर तरीके से कर रही थी. सीबीआई पिछले डेढ़ महीने से जांच कर रही थी. पूरी प्रक्रिया में कुछ राजनीतिक दलों ने मुंबई को सिर्फ बदनाम किया.
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान, ममता चौधरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ हजरतगंज में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इक्को गार्डन भेज दिया.
भारतीय जनता पार्टी ने लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (एलएएचडीसी) चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद विपक्ष का प्रदर्शन शुरू हो गया है. दिल्ली के विजय चौक पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही हैं और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले देश को जानना होगा कि इन्हें कृषि और किसानी के बारे में जानते भी हैं या नहीं. भट्टा-परसौल जाकर खटिया पर फोटो-ओप कराने और किसानी को समझने में भारी अंतर है. प्रधानमंत्री ने कृषि प्रधान देश को किसान प्रधान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, इसलिए बिचौलियों की जागीरदारी को बचाने के लिए कांग्रेस आज तड़प रही है.
कृषि कानून पर विवाद के बीच महाराष्ट्र के एक किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अंग्रेजों से लड़ाई के लिए महात्मा गांधी ने कई आंदोलन किए, आज महात्मा गांधी जिंदा होते तो इस कानून का विरोध करते. राहुल गांधी बोले कि तीन कृषि किसान और नोटबंदी-जीएसटी में कोई फर्क नहीं है. पहले पैर में कुल्हाड़ी मारी और अब दिल में चोट की.
किसानों के दिल की आवाज़ #KisaanKiBaat https://t.co/zIklGplT9B
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 29, 2020
मोदी सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून देश में विवाद का विषय बन गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इसी विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कई किसानों से इस बिल के बारे में बात करेंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से सुबह दस बजे राहुल गांधी और किसानों की बातचीत का वीडियो जारी किया जाएगा.
पढ़ें: कृषि कानून: आज किसानों से चर्चा करेंगे राहुल गांधी, जानेंगे 'दिल की बात'