दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है. किसान के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली और आसपास के कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, गाजीपुर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले प्रमुख रास्तों पर भी जबरदस्त जाम देखने को मिल रहा है.
दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बार्डर को भी करीब 3 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था, जिसे बाद में खोले जाने की सूचना दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से दी. नोएडा DND पर जा रहे सैकड़ों की संख्या में किसानों को नोएडा पुलिस ने रोका. किसानों अपनी मांगो को लेकर DND के रास्ते दिल्ली कूच कर रहे थे. किसानों के जमावड़े के बाद DND पर भी लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा.
नोएडा में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस किसानों को बस में बैठाकर लेकर गई. बता दें कि आज दोपहर करीब 12 बजे सैकड़ों की संख्या में किसानों ने महामाया रोड पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था जिसके बाद महामाया से फिल्म सिटी तक भीषण जाम लग गया. फिलहाल पुलिस ने किसानों को महामाया से हटाकर महामाया रोड खुलवा दिया है.
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 24 घंटे से किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने रूट डाइवर्ट कर दिया था. रूट डाइवर्ट के बाद नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग महामाया से डीएनडी तक भीषण जाम लग गया, जिसके बाद किसानों ने पुलिस से समझौता कर दिल्ली से आने वाली रोड को खाली कर दिया. पुलिस ने रोड को दोबारा चालू करवा दिया है.
देखें: आजतक LIVE TV
पुलिस ने सिंधु और टिकरी में हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर को आज भी बंद रखा है. दिल्ली को गुरुग्राम और झज्जर-बहादुरगढ़ से जोड़ने वाले दो कनेक्टिंग पॉइंट भी बंद हैं. इसके साथ ही, सिंधु और टिकरी सहित पांच बॉर्डर अब तक विरोध के कारण बंद हैं.
वहीं, किसान आंदोलन के समर्थन में अब पलवल जिले के किसान भी दिल्ली कूच करने के लिए तैयार हैं और कल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पलवल के ताऊ देवीलाल पार्क में आज फरीदाबाद और पलवल के किसान नेताओं ने पंचायत कर ये फैसला लिया. इस दौरान किसानों को वकीलों और आढ़तियों का भी समर्थन मिला.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव व किसान नेता रतन सिंह सौरौत ने कहा कि किसानों के आंदोलन को आढ़तियों के बाद वकीलों ने भी समर्थन दिया है. कल से पलवल के किसान दिल्ली के लिए पैदल रवाना होंगे. आगे से फरीदाबाद के किसान भी उनके साथ शामिल होंगे और दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर को जाम किया जाएगा.
नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाजरी जारी की है
1- नोएडा- ग्रेटर नोइडा एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल कर दिल्ली की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज, डीएनडी का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.
2- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल कर दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन चालक महामाया फ्लाई ओवर, फ़िल्म सिटी फ्लाई ओवर /डीएनडी का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
3- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन चालक महामाया फ्लाई ओवर, फ़िल्म सिटी फ्लाई ओवर का प्रयोग कर डीएसडी मार्ग से होकर न्यू अशोक नगर, वसुंधरा, कोंडली, एआईबी, मॉडल टाउन,छिजारसी से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.