scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर महापंचायत में जयंत चौधरी बोले- बीजेपी नेताओं का बंद करना पड़ेगा हुक्का पानी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत में जयंत चौधरी ने गंगा जल और नमक गिराकर स्टेज से बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हु्क्का पानी बंद करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर जहां पर बैठ सकता है बैठ जाए और आंदोलन करे. 

Advertisement
X
रालोद नेता जयंत चौधरी
रालोद नेता जयंत चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत
  • नरेश टिकैत ने बुलाई महापंचायत
  • पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं किसान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत हुई. हजारों की संख्या में किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से यहां जुटे. यहां पर नेताओं का भी जमावड़ा है. RLD नेता जयंत चौधरी भी मुजफ्फरनगर की महापंचायत में शामिल हुए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मुजफ्फरनगर पहुंचे.

Advertisement

जयंत चौधरी ने गंगा जल और नमक गिराकर स्टेज से बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हु्क्का पानी बंद करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर जहां पर बैठ सकता है बैठ जाए और आंदोलन करे. 

भारतीय किसान यूनियन ने नेता नरेश टिकैत ने किसानों से कहा कि 'इज़्ज़त बचा दो'. कल धरना उठाने की बात हो गयी थी. लेकिन भाजपा के विधायक नंदकिशोर ने जो किया उसका मैं बुरा नहीं मानता, लेकिन उसने हमारा आंदोलन ज़िंदा कर दिया. उसने हमें संजीवनी दे दी. सारे आरोप फेल हो गये हैं. 

वहीं मुजफ्फरनगर महापंचायत में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि 72 घंटे से आंदोलन को उखाड़ने का खेल खेला जा रहा है. मैं दिल्ली से केजरीवाल का ये संदेश लेकर आया हूं. ये पूरा हिंदुस्तान बिना काला कानून वापस किये बगैर मानने वाला नहीं है. राकेश टिकैत के आंसू पूरे हिंदुस्तान की आंख के खून के आंसू हैं. हिंसा कराने वाले किसान नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. मैं अन्नदाताओं से अपील करता हूं कि वो दिल्ली की तरफ कूच करें. और जब तक कानून वापस ना हो वहां बैठें.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई. मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सिसौली गांव पहुंचे. यहां टिकैत के समर्थन में नारेबाजी भी की गई. ये समर्थक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के खिलाफ हुए प्रशासन के बर्ताव से गुस्से में दिखे.

देखें- आजतक LIVE TV

राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने गुरुवार को पंचायत को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर सिटी के राजकीय इंटर कॉलेज में महापंचायत बुलाई जाएगी. नरेश टिकैत ने कहा कि यहां बड़ी तादाद में किसान जमा होंगे. इस पंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. कहा जा रहा है कि कल कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. गौरतलब है कि बलियान खाप पश्चिम यूपी में जाटों की सबसे बड़ी खाप पंचायत है और उसके अध्यक्ष भी नरेश टिकैत ही हैं. 

महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान

मुजफ्फरनगर में महापंचायत से पहले राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया था. राकेश टिकैत ने कहा कि हम गाजीपुर बॉर्डर पर ही रहेंगे, यूपी सरकार से मांग है कि प्रदर्शनस्थल पर सुविधाएं दी जाएं. हम गिरफ्तारी नहीं देंगे, सरकार से बात करेंगे.

Advertisement

राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार से बातचीत के बाद ही कोई हल निकलेगा. जब सारे बॉर्डर खाली होंगे, उसके एक दिन बाद ही हम अपना बॉर्डर खाली करेंगे. टिकैत ने कहा कि हम किसी का दिया पानी नहीं लेंगे. यूपी सरकार पानी देगी तो लेंगे, नहीं तो खुद खोदकर पानी निकालेंगे.

 

Advertisement
Advertisement