scorecardresearch
 

कहीं सड़क काटी, कहीं जाम लगवाया...देखें किसानों को रोकने के लिए क्या-क्या कर रही पुलिस

हरियाणा के जींद में पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया. पुलिस प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले सैकड़ों ट्रकों को रोककर रास्ते को बंद कर दिया. ये सिलसिला नरवाना से शुरू किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली में प्रवेश करने पर अड़े किसान (फोटो- PTI)
दिल्ली में प्रवेश करने पर अड़े किसान (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान
  • दिल्ली में प्रवेश को लेकर किसान और पुलिस आमने-सामने
  • किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लगाया पूरा दम

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसान सड़क पर उतर आए हैं. हरियाणा के रास्ते किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. गुरुवार को पूरे दिन पुलिस और किसानों के बीच झड़प होती रही. कुछ जगहों पर पुलिस को आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल करना पड़ा. लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े हैं. वो दिल्ली जाना चाहते हैं. वहीं, पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए अपना पूरा दम लगा दिया है. किसानों को रोकने के लिए कहीं सड़क काट दी गई तो कहीं ट्रकों का जाम लगवा दिया गया. 

Advertisement

किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए दिल्ली-करनाल हाइवे पर गन्नौर के पास सड़कों को खोद दिया गया. हाइवे पर किसान ही नहीं, किसी भी वाहन को मूवमेंट की इजाजत नहीं दी गई है. उधर, हरियाणा के जींद में पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया. 

पुलिस प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले सैकड़ों ट्रकों को रोककर रास्ते को बंद कर दिया. ये सिलसिला नरवाना से शुरू किया गया. ट्रकों का करीबन 4 किलोमीटर लंबा जाम लगवाकर किसानों को आगे बढ़ने से रोका गया. 

सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर सील

किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. पुलिस ने पत्थर और मिट्टी डालकर बैरिकेटिंग लगा रखी है. सोनीपत एसपी और डीसी ने खुद कमान संभाल रखी है. किसानों का रास्ता रोकने के लिए मिट्टी से भरे ट्रकों को भी लगाया गया है.

Advertisement

इन सभी वजहों से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. दिल्ली से अंबाला की तरफ जाने के लिए लोग पैदल ही निकले पड़े हैं. आम जनता हलदाना बॉर्डर से 20 किलोमीटर पैदल चलकर पानीपत पहुंच रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

'बैरिकेटिंग तोड़कर जाएंगे दिल्ली'

इससे पहले सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर पंजाब के कुछ किसान पहुंचे. ट्रैक्टर, बस और अपनी पर्सनल गाड़ियों से किसान हलदाना बॉर्डर पहुंचे. किसानों का कहना है कि हम बैरिकेटिंग तोड़कर दिल्ली जाएंगे. हर हाल में दिल्ली जाएंगे. नहीं रुकेंगे, नहीं झुकेंगे. मोदी सरकार को जगा कर रहेंगे. किसानों का कहना है कि पंजाब से लाखों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए निकले हैं. 


 

Advertisement
Advertisement