कृषि कानूनों के विरोध के बीच किसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक हो रही है. किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक, मुलाकात का समय शाम 7 बजे बताया गया था. हालांकि, करीब दो घंटे तक बैठक को लेकर सस्पेंस रहा. आखिरकार 9 बजे किसान नेताओं और अमित शाह की मुलाकात शुरू हुई. वहीं, बैठक से पहले किसान नेताओं में कन्फ्यूजन रहा.
दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत गृह मंत्री से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें एंट्री नहीं दी. आपको बता दें कि गृह मंत्री के आवास में एंट्री से पहले गाड़ियों की चेकिंग होती है. वहीं पर किसान नेता राकेश टिकैत की भी गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया. उन्हें भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया.
किसानों की ओर से बताया जा रहा था कि 7 बजे गृह मंत्री के साथ मुलाकात होगी. लेकिन उस समय अमित शाह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान गृह मंत्री के आवास के आसपास किसी अन्य किसान नेताओं की सुगबुगाहट नहीं दिखी. राकेश टिकैत से आजतक ने सवाल किया कि आपको किसने बुलाया था. क्या अमित शाह से सीधे आपकी बात हुई थी. क्या गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि गृह मंत्री आपसे मिलना चाहते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे संगठन को कहा गया था कि 13 संगठनों से गृह मंत्री मिलना चाहते हैं. इसीलिए हम यहां पर आए. किसान नेताओं में राकेश टिकैत तो नजर आए, लेकिन बाकी किसान नेता नहीं पहुंचे. इस दौरान राकेश टिकैत का संपर्क भी किसी अन्य किसान नेताओं से नहीं हो पा रहा था.
राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपने नेताओं से जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वो कहां हैं. उन्होंने कहा कि कोर कमेटी के पास गृह मंत्री के साथ मीटिंग का मैसेज आया था. मुलाकात का समय 7 बजे दिया गया था. राकेश टिकैत ने कहा कि हो सकता है कि किसी दूसरी जगह पर गृह मंत्री के साथ मुलाकात हो.