scorecardresearch
 

कृषि बिल के जरिए पार्टी में जान फूंकने में लगी कांग्रेस, विपक्ष और किसान से साधेगी संपर्क

किसानों से जुड़े बिल पर बवाल जारी है. कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर आवाज दबाने का आरोप लगा रही है. इस बीच अब कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं से किसानों से फीडबैक लेने को कहा है.

Advertisement
X
सरकार को घेरने की रणनीति बना रही कांग्रेस (PTI)
सरकार को घेरने की रणनीति बना रही कांग्रेस (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान बिल के मसले पर आक्रामक है कांग्रेस
  • विपक्ष को एकजुट करने की करेगी कोशिश
  • किसानों से भी लिया जाएगा फीडबैक

कृषि बिल के मसले पर विपक्ष पूरी तरह से आगबबूला है. बीते दो दिनों से देश की संसद में जोरदार हंगामा हो रहा है. सरकार के कानून से किसानों के बीच भी गुस्सा है, अब कांग्रेस इसी आंदोलन और प्रदर्शनों के दम पर अपनी पार्टी में जान फूंकने में लग गई है. सरकार के खिलाफ बने इस माहौल को कांग्रेस भुनाना चाह रही है और अपना संदेश सीधे जनता तक पहुंचाने में लग गई है. 

कांग्रेस को लगता है कि विपक्ष को एकजुट करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता है. यही वजह है कि वह एक मजबूत स्टैंड लेकर जनता में सीधा संदेश देना चाहती है. 

इसी के तहत अब कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज अपने-अपने राज्यों में किसानों से बात करेंगे. किसान बिल को लेकर आगे की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं की बैठक भी बुलाई है. 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को किया जाएगा. बैठक में सभी मुख्य सचिव इंचार्ज और तमाम कमेटी के सदस्य हिस्सा लेंगे. यह पहली बार है जब अभी-अभी गठित हुई कमेटियों के नेता इस तरह बैठक करेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस वक्त विदेश में हैं. हालांकि, ये साफ नहीं है कि राहुल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं. राहुल सोशल मीडिया के जरिए लगातार सरकार को कृषि बिल के मसले पर घेर रहे हैं. 

इसके अलावा वह कांग्रेस पार्टी के तमाम आला नेताओं के संपर्क में भी हैं और उनको संसद हर अपडेट दी जा रही है. कांग्रेस की ओर से सोमवार को ही इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. कृषि बिल के मसले पर और सांसदों के सस्पेंशन के मसले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement