आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कोयलगुडेम मंडल के एडुवाडाला पालेम गांव में एक किसान पाइपलाइन की खोदाई कर रहा था. इसी दौरान उसके साथ घटना हुई जिससे वह हैरान रह गया. उसे मिट्टी का एक घड़ा मिला, जिसे तोड़ने पर 17 सिक्के निकले. इस घटना ने इलाके में हलचल बढ़ा दी है.
घड़ा तोड़ते ही हैरान रह गए लोग
गौरतलब है कि एडुवाडाला पालेम गांव में मनुकोंडा सत्यनारायण खेत में एक बोर पाइप लाइन की खोदाई कर रहे थे. इसी दौरान एक मिट्टी बर्तन उनके हाथ लगा. इसे तोड़ते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस बर्तन (घड़ा) में सोने के सिक्के थे.
सूचना पर पहुंचे अधिकारी
सत्यनारायण ने इसकी जानकारी तहसीलदार को दी. उन्होंने खेत में पहुंचकर जांच की. इस दौरान खेत में काम कर रहे एक मजदूर के पास एक और सिक्का मिला.
खेत मालिक से कराया गया पंचनामा
ग्रामीणों की मौजूदगी में खेत मालिक से पंचनामा कराया गया और मिट्टी के घड़े समेत सोने के सिक्के जब्त किए गए.
18 सिक्के जब्त किए गए
कोयलागुडेम तहसीलदार पी. नागमणि ने कहा कि 61 ग्राम वजन के कुल 18 सिक्के जब्त किए गए. जब्त सामग्री जिला कलेक्टर को उनके कार्यालय में सौंपकर कोषागार में जमा करायी जाएगी.