scorecardresearch
 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी, नहाते वक्त गिरने के बाद हुए बेहोश

डॉक्टर्स ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालात ऐसी हो गई है कि कभी भी उनका दिल धड़कना बंद कर सकता है, उनकी किडनियां कभी भी काम करना बंद कर सकती हैं और अब सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बाद सरकारी डॉक्टरों की टीम जगजीत सिंह डल्लेवाल के ब्लड सैंपल लेने के लिए पहुंची है.

Advertisement
X
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 24वें दिन में पहुंच चुका है, और लगातार उनकी सेहत नाजुक हो रही है, आज स्थिति तब बदल गई, जब नहाते समय डल्लेवाल गिर गए और कुछ समय के लिए बेहोश रहे. इसके बाद आनन-फानन में डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच की गई. डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया. कुछ समय बाद उन्हें होश आया, फिर उन्होंने पानी पिया और नेता अभिमन्यु कुहाड़ के साथ बातचीत की. 

Advertisement

डॉक्टर्स ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालात ऐसी हो गई है कि कभी भी उनका दिल धड़कना बंद कर सकता है, उनकी किडनियां कभी भी काम करना बंद कर सकती हैं और अब सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बाद सरकारी डॉक्टरों की टीम जगजीत सिंह डल्लेवाल के ब्लड सैंपल लेने के लिए पहुंची है. 

इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों के प्रदर्शनस्थल के नजदीक ही एक होटल के कमरे को मिनी हॉस्पिटल के रूप में बदल दिया गया है, जहां पर हर तरह के मेडिकल इक्विपमेंट रखे गए हैं.

डॉ. नवराज ने बताया कि मेडिकल साइंस के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति एक हफ्ते तक खाना नहीं खाता तो उसको कार्डियक रेस्ट का खतरा बना रहता है और जिस व्यक्ति ने 14 दिन खाना ना खाया हो, तो उसकी बॉडी उसके खुद के सेलों को तोड़कर उसे ऊर्जा देती है, लेकिन डल्लेवाल ने पिछले 23 दिन से बिल्कुल भी खाना नहीं खाया है, उनका ब्लड प्रेशर ड्रॉप कर गया था, जिसके चलते उन्हें फौरी तौर पर मसाज दी गई और ट्रीटमेंट किया गया. जिसके बाद वह होश में आए और इस समय काफी सेंसिटिव स्थिति में हैं.

Advertisement

समान्ना के एसएमओ डॉ. संजीव अरोड़ा ने बताया कि दिन में जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत काफी बिगड़ गई थी, अब राजिंद्रा हॉस्पिटल पटियाला से मेडिकल टीम उनकी ECG और ब्लड सैंपल लेने पहुंच गई है. 

(रिपोर्ट- कुलवीर सिंह)
Live TV

Advertisement
Advertisement