scorecardresearch
 

नरेंद्र तोमर ने दिया बातचीत का प्रस्ताव, किसान नेता राकेश टिकैत बोले- कृषि मंत्री रट्टू हैं!

Bharat bandh rakesh tikait: किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. इससे पहले कृषि मंत्री ने बातचीत के लिए कहा था. इस पर किसान नेता टिकैत ने कहा कि अगर सरकार कानून में दस साल में सुधार करेगी तो ये आंदोलन 10 साल तक जारी रहेगा. हम वापस नहीं जाएंगे.

Advertisement
X
किसान नेता राकेश टिकैत. (फाइल फोटो)
किसान नेता राकेश टिकैत. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकैत बोले- दस साल तक भी जारी रह सकता है प्रदर्शन
  • राकेश टिकैत बोले- -कृषि मंत्री रट्टू हैं!

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन अब भी जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद बुलाया गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9, NH-24 को किसानों ने जाम कर दिया है. किसान संगठन से जुड़े नेता यहां पर जम गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर के अलावा किसानों ने शंभू बॉर्डर भी जाम कर दिया है.

Advertisement

इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कृषि मंत्री के बातचीत के जरिए रास्ता निकालने के बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री रट्टू हैं. टिकैत ने कहा कि अगर सरकार कानून में दस साल में सुधार करेगी तो ये आंदोलन 10 साल तक जारी रहेगा. हम वापस नहीं जाएंगे.

टिकैत ने कहा कि किसी के विचार को आप विचार से ही बदल सकते हो बंदूक की ताकत से आप विचार नहीं बदल सकते. कृषि मंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि वो रट्टू हैं, जैसे बचपन में पढ़ाया गया था. जो पढ़ लिया उतना ही बोलेगा उससे ज्यादा बोलेगा ही नहीं. टिकैत ने कहा कि वो कहते हैं कि कानून वापसी नहीं लेंगे संशोधन पर बात करनी है, बात कर लो.

बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों की ओर से उठाए जाने वाले किसी भी मसले पर चर्चा के लिए तैयार है. तोमर ने बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है.

Advertisement

गौरतलब है कि किसानों को दिल्ली की सीमा पर धरना देते हुए 300 दिन से अधिक हो चुके हैं. किसान नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच 10 दौर की बातचीत भी हुई थी जो बेनतीजा रही थी. जनवरी महीने में किसानों और सरकार के बीच अंतिम दफे बातचीत हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement