scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानून वापस लेने पर अड़े किसानों का बड़ा ऐलान, 7 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

aajtak.in | नई दिल्ली. | 06 जनवरी 2021, 12:50 AM IST

कृषि कानून के मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच का डेडलॉक अभी खत्म नहीं हुआ है. बीते दिन यानी सोमवार को विज्ञान भवन में हुई किसानों और सरकार के बीच की बातचीत बेनतीजा रही. अब एक बार फिर दोनों पक्ष 8 जनवरी को आमने-सामने होंगे. किसान तीनों कानून वापसी लेने की मांग पर अब भी अड़े हुए हैं.

कृषि कानून पर फिर अटकी बात कृषि कानून पर फिर अटकी बात

हाइलाइट्स

  • कृषि कानूनों पर फिर अटकी बात
  • सरकार-किसानों में नहीं बनी बात
  • 8 जनवरी को अगली बातचीत
  • 7 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली
6:12 PM (4 वर्ष पहले)

कल से देश जागरण का अभियान 

Posted by :- Tirupati Srivastava

योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है, उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा. कल से दो हफ्ते के लिए पूरे देश में देश जागरण का अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं, इनको गहरा किया जाएगा ताकि इस झूठ का पर्दाफाश किया जा सके कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब, हरियाणा का है.

6:09 PM (4 वर्ष पहले)

एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर मार्च

Posted by :- Tirupati Srivastava

संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगेंद्र यादव ने कहा कि 7 जनवरी को सुबह 11 बजे एक्सप्रेस-वे पर किसान चार तरफ से ट्रैक्टर मार्च करेंगे. कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर से पल्लवल की तरफ, रेवासन से पल्लवल की तरफ ट्रैक्टर मार्च होगा. 

5:26 PM (4 वर्ष पहले)

7 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च

Posted by :- Tirupati Srivastava

आंदोलनकारी किसान 7 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ट्रैक्टर मार्च सिंघु से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल में होगा.

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Tirupati Srivastava

सिंघु बॉर्डर पर आज शाम 5.45 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. 

Advertisement
3:14 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल ने फिर सरकार को घेरा

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार के घमंड के कारण 60 लोगों की जान चली गई है. सरकार उनके आंसू पोंछने की बजाय किसानों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है. सरकार सिर्फ ऐसा अपने कारोबारी दोस्तों के हित के लिए कर रही है, तुरंत ये कानून वापस होने चाहिए. 

3:13 PM (4 वर्ष पहले)

कानून वापसी की मांग संसद का अपमान: बीजेपी सांसद

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के मसले पर बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि देश में कई राज्यों में कानून बनने से पहले ही कांट्रेक्ट फार्मिंग होती रही है. चिंता इस बात की है कि अगर किसान के मन में इस आंदोलन से शंका पैदा होगी तो काफी मजदूरों को भी काम नहीं मिलेगा. ऐसे में किसान भाइयों से अपील है कि आंदोलन बन्द करें. बीजेपी सांसद ने कहा कि संसद अगर कोई कानून बनाए और जमावड़ा बना कर उसे वापस लेने का दवाब बनाया जाए तो ये संसदीय लोकतंत्र में संसद का अपमान है.

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

हाईकोर्ट में केंद्र-पंजाब सरकार को देना होगा जवाब

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन के बीच रिलायंस द्वारा दायर की गई याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस दिया है. दोनों सरकारों को आठ जनवरी तक अदालत में जवाब देना होगा. किसान आंदोलन के दौरान रिलायंस के टावरों को पहुंचाए गए नुकसान के बाद रिलायंस ने सुरक्षा के लिए अदालत का रुख किया था.
 

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

बारिश के बीच किसानों का आंदोलन

Posted by :- Mohit Grover
7:59 AM (4 वर्ष पहले)

8 जनवरी को अगली मुलाकात

Posted by :- Mohit Grover

अब किसानों और सरकार के बीच 8 जनवरी को बैठक होनी है. तबतक आंदोलन पहले की तरह चलता रहेगा. किसानों ने पहले ही 6 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है, इसके अलावा 26 जनवरी तक अलग-अलग तरीकों से आंदोलन को हवा दी जाएगी.

Advertisement
7:58 AM (4 वर्ष पहले)

सोमवार को नहीं बनी बात

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार को किसानों और सरकार के बीच हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला. किसानों ने बैठक में एक बार फिर कानूनों को वापसी लेने की मांग की, जिसके बाद आगे कोई चर्चा नहीं हो सकी. हालांकि, सरकार ने किसानों ने एमएसपी पर मंथन करने को कहा, लेकिन बात नहीं बन सकी. 

Advertisement
Advertisement