scorecardresearch
 
Advertisement

किसान मोर्चे का ऐलान- अगली बातचीत में हल नहीं तो एक्सप्रेस-वे पर होगा ट्रैक्टर मार्च

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 जनवरी 2021, 11:56 PM IST

किसान आंदोलन का शनिवार को 38वां दिन रहा. कड़ाके की ठंड के बीच किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन गई. किसानों और सरकार के बीच अब 4 जनवरी को अगली बैठक है. उम्मीद की जा रही है कि इस दिन गतिरोध खत्म हो सकता है.

पत्रकारों से बात करते संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पत्रकारों से बात करते संयुक्त किसान मोर्चा के नेता

हाइलाइट्स

  • किसान आंदोलन का 38वां दिन
  • 4 जनवरी को सरकार के साथ अगली बैठक
  • कृषि मंत्री को सकारात्मक नतीजों की उम्मीद
  • आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
10:56 PM (4 वर्ष पहले)

मर रहे किसानों को वापस नहीं लाया जा सकताः CM अमरिंदर सिंह

Posted by :- Surendra Verma

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मोबाइल टावरों की मरम्मत की जा सकती है, लेकिन दिल्ली बॉर्डर पर मर रहे किसानों को वापस नहीं लाया जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी पंजाब में कानून और व्यवस्था पर झूठा प्रोपेगैंडा एक पाखंड रणनीति है.

10:43 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कल कांग्रेस का प्रदर्शन

Posted by :- Surendra Verma

राजस्थान की सियासत में रविवार नई तस्वीर दिखेगी. किसानों के पक्ष में और कृषि बिल के खिलाफ राज्य में रविवार को कांग्रेस सरकार और पार्टी धरने पर बैठ रही है, मगर यह धरना पार्टी की अंदरूनी सियासत की वजह से चर्चा में है. कहा जा रहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत के बाद रविवार को पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों आमने-सामने होंगे. दोनों एक साथ किसानों के मुद्दे पर जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के एक साथ धरने पर बैठने पर लोगों में चर्चा हो रही है कि क्या दोनों बड़े नेताओं के बीच पैदा हुई खाई इस धरने के बाद कम होगी.

5:47 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को गाली देना भारत माता को गाली देने जैसाः राघव चड्ढा

Posted by :- Surendra Verma

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता और पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा इन दिनों पंजाब के दौरे पर हैं. राघव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि किसानों ने अब बीजेपी के नेताओं को उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए लीगल नोटिस भेजना शुरू कर दिया है और आम आदमी पार्टी इसमें किसानों को कानूनी सहायता और सलाह मुहैया करा रही है. इस कड़ी में पहले 3 लीगल नोटिस किसानों द्वारा गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को भेजे गए हैं. 

पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि, ये वो किसान हैं जो अपना खून पसीना देकर पूरे देश के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और देश की इकोनॉमी की रीढ़ की हड्डी की तरह हैं. अगर कोई आज इन किसानों के साथ नहीं खड़ा है, अगर आज कोई किसानों को गाली दे रहा है तो वो भारत माता को गाली देने के जैसा है. भारत माता के सच्चे सपूतों को आज हर आम आदमी के साथ की जरूरत है, आम आदमी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल किसानों का साथ देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं, एक सेवादार होने का फर्ज निभा रहे हैं.

4:21 PM (4 वर्ष पहले)

4 को आंदोलन खत्म होने की उम्मीदः जावड़ेकर

Posted by :- Surendra Verma

4 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच प्रस्तावित बैठक के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 4 जनवरी को मुद्दों पर समाधान हो जाएगा और यह आंदोलन समाप्त हो जाएगा.
 

Advertisement
4:13 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों की मौत विचलित करने वालीः प्रियंका गांधी

Posted by :- Surendra Verma

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों की मौत पर ट्वीट कर कहा कि सर्द मौसम में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान भाइयों की मौत की खबरें विचलित करने वाली हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक अभी तक 57 किसानों की जान जा चुकी है और सैकड़ों बीमार है. महीने भर से अपनी जायज मांगों के लिए बैठे किसानों की बातें न मानकर सरकार घोर असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है.

12:56 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार कर रही दुष्प्रचार- रजवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता बलवीर सिंह रजवाल ने सरकार पर हमला बोला. किसान नेता बलवीर सिंह रजवाल ने  कहा कि सरकार जिस तरीके से दुष्प्रचार कर रही है, हमने उसे गलत साबित किया है. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही  है, हमने एक देश एक मंडी बना दी. हमने कहा कि आपने एक देश दो मंडी बना दी.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के तेवर सख्त

Posted by :- Bikesh Tiwari

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना कड़ाके की सर्दी में भी जारी है. किसान सरकार से बातचीत के पहले सख्त तेवर दिखा रहे हैं. किसानों ने साफ किया है कि उन्हें कृषि कानून वापस लिए जाने से कम मंजूर नहीं. कृषि कानून वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

धरनास्थल पर किसान ने लगाई फांसी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कृषि कानूनों के खिलाफ गाजियाबाद में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरने में शामिल एक किसान ने फांसी लगा ली है. किसान ने धरनास्थल पर शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की इच्छा का ध्यान रखे सरकार- चिदंबरम

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि किसानों की जरूरत और उनकी इच्छा का ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सरकार को ये कानून लंबित रखते हुए पुनर्विचार के लिए सहमत हो जाना चाहिए.

Advertisement
8:47 AM (4 वर्ष पहले)

बारिश ने बढ़ाई परेशानी

Posted by :- Panna Lal

गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के सामने बारिश और ठंड दोहरी मुश्किलें लेकर आई है. दिल्ली में आज सुबह सुबह हल्की बारिश हुई है. इससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है. 

Advertisement
Advertisement