शुक्रवार को भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुंडली बॉर्डर के रास्ते लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल जा रहा था. प्रतिनिधिमंडल में सोनीपत के किसानों के साथ-साथ पंजाब के किसान भी शामिल थे. लेकिन कुंडली बॉर्डर पर पहुंचते ही पुलिस ने किसानों को रोक दिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया.
कुंडली बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने से किसान गुस्से में आ गए. किसानों ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस से लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल तक जाने की मंजूर ली थी. किसानों का लक्ष्य सिर्फ शास्त्री जी की समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देना था. किसान वहां किसी भी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन आदि नही करना चाहते हैं.
हरियाणा से एक बार फिर किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के विजय घाट के लिए निकले हैं, जहां लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं. लेकिन कुंडली बॉर्डर के पास ही पुलिस ने किसानों को रोक लिया है.
गाजियाबाद में आज किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं. 2 अक्टूबर 2018 को यहां पर आंदोलन हुआ था, उसके दो साल पूरा होने पर किसानों ने यज्ञ करने की बात कही है. गाजियाबाद में यूपी गेट के पास भारी पुलिसबल तैनात है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि इस देश के मज़दूर-किसान का परिश्रम आत्मनिर्भरता का सबसे उम्दा उदाहरण है. उन्हें इज़्ज़त और अपनी मेहनत की सही कमायी मिलनी ही चाहिए. जय श्रमिक जय जवान जय किसान!
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर किसानों की मांग को सही ठहराया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों को खून के आंसू रुला रही है. सोनिया ने पूछा कि किसानों की रक्षा कौन करेगा, क्या सरकार ने इस बारे में सोचा है?
पूरी खबर पढ़ें: कृषि विधेयक पर सोनिया का वार - किसानों को खून के आंसू रुला रही मोदी सरकार, कौन करेगा रक्षा?
पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पिछले नौ दिनों से पटरी पर बैठी है. कमेटी के सुखविंदर सिंह का कहना है कि हमारा ये प्रदर्शन पांच अक्टूबर तक जारी रहेगा और तभी आगे का फैसला होगा.
Punjab: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee's 'rail roko' agitation in Amritsar, in protest against Farm laws, enters 9th day. Visuals from Devidaspura village.
— ANI (@ANI) October 2, 2020
Committee's Sukhvinder Singh says, "Agitation will continue till 5th Oct, we'll make further announcement on 4th Oct." pic.twitter.com/dfNil8KgRl
तीन अक्टूबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में प्रदर्शन में शामिल होंगे. पंजाब से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर के साथ शामिल होंगे. हालांकि, हरियाणा ने पहले ही कह दिया है कि वो अपने यहां ये रैली नहीं घुसने देगा.
पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं. यहां कई जगह ट्रेन सर्विस रोक दी गई है. बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था.