scorecardresearch
 
Advertisement

एक फरवरी को किसानों ने किया संसद मार्च का ऐलान, बोले- मोदी सरकार से है लड़ाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 जनवरी 2021, 11:55 PM IST

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. इसी को लेकर दिल्ली की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है. किसानों को कुछ निश्चित रूट पर एंट्री की इजाजत मिली है. वहीं, किसान परेड से पहले गृहमंत्री के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हुई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई.

26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर परेड 26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर परेड

हाइलाइट्स

  • गणतंत्र दिवस पर किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली
  • दिल्ली पुलिस ने सशर्त किसानों को मंजूरी दी
  • मुंबई में आज किसानों का महामार्च
  • शरद पवार समेत अन्य नेता हुए शामिल
6:46 PM (4 वर्ष पहले)

एक फरवरी को संसद मार्च करेंगे किसान

Posted by :- Tirupati Srivastava

ट्रैक्टर परेड से पहले किसान संगठनों ने फिर बड़ा ऐलान किया है. किसान एक फरवरी को संसद मार्च करेंगे. इस दिन आम बजट पेश होना है. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी सरकार से है. कल 9 जगह से किसान गणतंत्र परेड निकलेगा, जो भी परेड होगा वो शांतिपूर्ण तरीके से होगा और इससे देश की गणतंत्र की इज्जत बढ़ेगी. 

6:07 PM (4 वर्ष पहले)

37 शर्तों के साथ दिल्ली पुलिस ने दी NOC

Posted by :- Tirupati Srivastava

ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ NOC दे दी है. तय रूट पर ट्रैक्टर परेड की इजाजत होगी. भड़काऊ भाषण और हथियार की मनाही है. परेड के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया है.

5:56 PM (4 वर्ष पहले)

गृहमंत्री अमित शाह के घर बैठक जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

ट्रैक्टर परेड को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक जारी है. इस बैठक में गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, IB चीफ, दोनों गृह राज्य मंत्री शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था, जिसकी जानकारी वो बैठक में गृहमंत्री को देंगे. 
 

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

इन रास्तों पर जाने से बचें

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली की संयुक्त पुलिस उपायुक्त मीनू चौधरी ने कहा है कि दिल्ली में बाहर से आने वाले लोग NH-44, जीटी रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली बवाना रोड, बवाना चौक पर जाने से बचें. 

Advertisement
4:52 PM (4 वर्ष पहले)

नए कानून पर सरकार की नीयत साफः कृषि मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान और कृषि दोनों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है. PM मोदी के नेतृत्व में विगत 6 वर्षों में किसान की आमदनी बढ़ाने, खेती को नई तकनीक से जुड़ने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं और प्रयास किए गए हैं. MSP को डेढ़ गुना करने का काम भी PM के नेतृत्व में हुआ. 

कृषि मंत्री ने कहा कि किसान को उसके उत्पादन का सही दाम मिल सके, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हो सके इसलिए जहां कानून बनाने की आवश्यकता थी वहां कानून बनाए गए और जहां कानून में बदलाव की आवश्यकता थी वहां कानून में बदलाव भी किए गए. इसके पीछे सरकार और प्रधानमंत्री की साफ नीयत हैं. 
 

4:50 PM (4 वर्ष पहले)

रूट किए गए डायवर्ट

Posted by :- Tirupati Srivastava

ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं.

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

नियम तोड़े गए तो पुलिस लेगी एक्शन

Posted by :- Tirupati Srivastava

ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग परेड का फायदा उठाना चाहते हैं और गड़बड़ी की फराक में हैं. ऐसे लोगों पर हमारी नजर है. उम्मीद है कि किसान तय रूट पर परेड करेंगे, लेकिन वादा और नियम तोड़े गए तो पुलिस एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेगी. 

3:18 PM (4 वर्ष पहले)

योगेंद्र यादव की किसानों से अपील

Posted by :- Mohit Grover
2:50 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह करेंगे बड़ी बैठक

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम पांच बजे बड़ी बैठक करेंगे. कल गणतंत्र दिवस है और किसानों की परेड भी निकलनी है. ऐसे में आज शाम दिल्ली पुलिस कमिश्नर, आईबी चीफ, गृह राज्य मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ गृह मंत्री की बैठक होगी. इस बैठक से पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की है.
 

Advertisement
2:36 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत बोले- हमारे पास झंडा और डंडा होगा, किसी ने गड़बड़ की तो इलाज करेंगे

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड: राकेश टिकैत बोले- हमारे पास झंडा और डंडा होगा, किसी ने गड़बड़ की तो इलाज करेंगे

1:04 PM (4 वर्ष पहले)

कमिश्नर लेंगे रूट का जायजा

Posted by :- Mohit Grover

गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर पुरिस मुस्तैद है. आज दोपहर करीब दो बजे संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस. श्रीवास्तव पहुंचेंगे, जहां सारी व्यवस्था की पड़ताल करेंगे. ट्रैक्टर मार्च का एक रूट यहां से ही होकर गुजरेगा.

12:21 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर रैली को लेकर कन्फ्यूजन?

Posted by :- Mohit Grover

मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली निकलनी है. इसको लेकर गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस की ओर से उन्हें अभी किसी फाइनल रूट की जानकारी नहीं दी गई है. यानी अभी ये साफ नहीं है कि ट्रैक्टर रैली अक्षरधाम से होकर गुजरेगी या फिर आनंद विहार की तरफ जाएगी. बता दें कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर तैयार हैं.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

मेट्रो के अंदर किसान आंदोलन का असर

Posted by :- Mohit Grover

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, साकेत मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग किसान आंदोलन को लेकर पैम्फलेट बांट रहे थे. ये पर्चे ट्रेन के अंदर भी बांटे जा रहे थे. जिसके बाद सीआईएसएफ ने ऐसा करने वालों को मेट्रो से बाहर निकाला, दिल्ली पुलिस को सूचना दी.
 

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर के पास मिला लावारिस बैग

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास एक लावारिस बैग मिला है, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया है. बाहरी दिल्ली में नरेला के पास ये बैग मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस अब मौके पर पहुंच कर इसकी छानबीन में जुटी है. जहां ये बैग मिला है, उससे कुछ ही दूरी पर किसानों का जमावड़ा है. सूचना मिलने के बाद बम स्क्वायड और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. जांच के बाद ही बैग को खोला जाएगा.

Advertisement
10:19 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में जुटे हजारों किसान

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन अब मुंबई तक पहुंचा है. आज हजारों की संख्या में किसान मुंबई में इकट्ठा हुए हैं, जहां पर मार्च निकाला जाना है. साथ ही आजाद मैदान में एक सभा भी होगी, जिसमें शरद पवार का संबोधन है.

 

 

9:17 AM (4 वर्ष पहले)

जयपुर में आज ट्रैक्टर रैली

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून को लेकर आज जयपुर में ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. यहां हजारों की संख्या में ट्रैक्टर एक तिरंगा परेड निकालेंगे. जिसके बाद शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम है और फिर यहां से ही ट्रैक्टर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस ट्रैक्टर रैली के आयोजन को लेकर कांग्रेस पार्टी भी लंबे वक्त से तैयारियों में जुटी थी.

8:15 AM (4 वर्ष पहले)

सिख फॉर जस्टिस की फोन पर धमकी- 26 जनवरी को हुई हिंसा तो भारत ही जिम्मेदार

Posted by :- Mohit Grover

गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी दिल्ली और देश के अन्य कई इलाकों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इस सबके बीच CISF के कंट्रोल रूम में प्रतिबंधित संगठन की ओर से फोन कॉल किया गया, जिसमें 26 जनवरी को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली का जिक्र था.

पूरी खबर पढ़ें: सिख फॉर जस्टिस की फोन पर धमकी- 26 जनवरी को हुई हिंसा तो भारत ही जिम्मेदार

इसे भी पढ़ें: मुंबई के आजाद मैदान में जुटे हजारों अन्नदाता, किसान आंदोलन के 30 बड़े अपडेट

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

गणतंत्र दिवस और किसानों की ट्रैक्टर रैली

Posted by :- Mohit Grover

देश कल अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा तो दो झांकियां देखने को मिलेगी. पहली राजपथ पर और दूसरी दिल्ली की सीमाओं पर. किसान संगठनों को अपनी जिद पर अड़े रहने का फायदा मिला और उन्हें दिल्ली पुलिस ने करीब सौ किमी. के रूट पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी है. टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से किसान संगठन दिल्ली में एंट्री कर सकेंगे और कुछ किमी. तक अपनी रैली निकाल सकेंगे. हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पहले ही दिल्ली की सीमाओं पर जुटे हैं.
 

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में किसानों का महामार्च

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की सीमाओं पर लंबे वक्त से किसानों का प्रदर्शन जारी है. अब आज मुंबई में इसकी झलक दिखेगी. अलग-अलग इलाकों से पैदल मार्च कर किसान मुंबई पहुंचे हैं, जहां आजाद मैदान में इनका जमावड़ा होगा. शरद पवार समेत अन्य कई नेता इन किसानों को संबोधित करेंगे. ये किसान दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और 26 जनवरी भी यहां ही मनाने का इरादा रखते हैं.

Advertisement
Advertisement