scorecardresearch
 
Advertisement

किसान डटे, अचानक सुरक्षा का जायजा लेने टीकरी बॉर्डर पर पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 दिसंबर 2020, 12:32 AM IST

कृषि कानून के मसले पर किसानों और सरकार के बीच बात बनती नहीं दिख रही है. सरकार संशोधनों का हवाला देते हुए किसानों से आंदोलन खत्म करने को कह रही है और किसान अब कानून खत्म करने पर अड़ गए हैं. किसानों ने अब आंदोलन तेज करने की बात कही है और सड़कों के बाद रेल सेवा जाम करने का आह्वान किया है. दूसरी ओर सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है, सिंघु बॉर्डर पर डटे कुछ किसानों पर केस दर्ज हुआ है. अब किसानों का मसला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI) दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • किसानों और सरकार में नहीं बन रही बात
  • कृषि कानून वापस लेने पर अड़े किसान
  • सरकार लिखित गारंटी देने को तैयार
  • SC में दायर की गई याचिका
10:49 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा का लिया जायजा

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव अचानक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने टीकरी बॉर्डर पहुंचे थे. बॉर्डर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से उन्होंने मुलाकात की. रात में कमिश्नर के पहुंचने का मकसद था रात के वक्त सुरक्षा में तैनात जवानों से मिलना और उनकी हौसला अफजाई करना. इस दौरान कमिश्नर ने जॉइंट सीपी से टीकरी बॉर्डर और आस पास की सुरक्षा के लिए तैयार रोड मैप को भी समझा. शनिवार को किसानों ने टोल बंद करने का एलान भी किया है. इसलिए कमिश्नर देर रात सभी सीनियर अफ़सरों से मुलाकात भी कर रहे हैं और दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो इसकी हिदायत भी दे रहे हैं.

9:26 PM (4 वर्ष पहले)

वामपंथी लोगों से दूर रहे किसान-पीयूष गोयल

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रदर्शनकारी किसानों से अपील की है कि वे मुद्दों पर चर्चा के लिए आएं और वे वामपंथी ताकतों से दूर रहेंगे. किसानों को लेफ्टिस्ट और माओविस्ट तत्वों से दूर रहना चाहिए. किसानों को समझना होगा कि उनके आंदोलन से लोगों को परेशानी हो रही है. किसान घर जाएं और हम उनके नेताओं से बात कर रहे हैं. पीयूष गोयल ने भरोसा दिया कि नए कानून से पुरानी व्यवस्थाएं सुरक्षित हैं.

9:11 PM (4 वर्ष पहले)

मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल सरकार को घेरा

Posted by :- Varun Shailesh
8:08 PM (4 वर्ष पहले)

टोल प्लाजा घेरेंगे किसान, फरीदाबाद पुलिस अलर्ट

Posted by :- Varun Shailesh

हरियाणा में किसानों के टोल प्लाजा को घेरने के आह्वान पर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने कहा कि आंदोलन की आड़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर उसकी पैनी नजर रहेगी. किसानों के प्रदर्शन पर ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.

Advertisement
7:03 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-जयपुर हाइवे ब्लॉक करेंगे किसान

Posted by :- Varun Shailesh
7:00 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून पर पुनर्विचार करे सरकार-शरद पवार

Posted by :- Varun Shailesh

शरद पवार बोले- कृषि कानून पर पुनर्विचार करे सरकार, किसानों के धैर्य की परीक्षा न लें

 

6:58 PM (4 वर्ष पहले)

प्रो-लेफ्ट विंग ने किसान आंदोलन को किया हाइजैक

Posted by :- Varun Shailesh

खुफिया एजेंसियों ने सरकार को भेजी रिपोर्ट, प्रो-लेफ्ट विंग ने किसान आंदोलन किया हाइजैक
 

5:34 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार के दरवाजे खुले हुए हैं-शेखावत

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों की दिल्ली-जयपुर हाईवे नाकाबंदी पर को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण आह्वान है. सरकार ने बातचीत के सभी दरवाजे खोल दिए हैं. सभी प्रस्ताव बातचीत के बाद तैयार किए गए हैं.

5:28 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने दी बॉर्डर सील करने की चेतावनी

Posted by :- Varun Shailesh

हरियाणा में किसानों के बॉर्डर सील चेतावनी को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 60 मजिस्ट्रेट तैयात किए हैं. जिले भर में अलग अलग चौक चौराहों से लेकर एनएच 48 पर पुलिस बल के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. तकरीबन दो से ढाई हज़ार पुलिसकर्मियों के हाथों में गुरुग्राम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है. भारत बंद के बाद किसान संगठनों और संस्थाओं ने दिल्ली से सटे तमाम बॉर्डर को सील करने की चेतावनी जारी की है. इसके मद्देनजर ज़िलाधीश अमित खत्री ने आदेश जारी कर विभिन्न इलाकों में 60 ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है.

Advertisement
4:03 PM (4 वर्ष पहले)

मुकरबा, जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर बाद जारी एडवाइजरी में बताया कि  सिंधु, औचंदी, पियू मनियारी और मंगेश पुर बॉर्डर बंद हैं. जबकि NH 44 भी बंद है. ट्रैफिक को मुकरबा और जीटीके रोड से डायवर्ट किया गया है.

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री ने की आंदोलन खत्म करने की अपील

Posted by :- Mohit Grover

शुक्रवार को फिर एक बार कृषि मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि हम किसानों की समस्याओं पर विचार कर रहे हैं. कई बिंदुओं पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने किसानों से पूछा कि एपीएमसी को सुदृढ़ बनाने के लिए क्या करना चाहिए, इस पर किसानों ने कोई जवाब नहीं दिया, वह चुप हो गए.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि हमने किसानों को जो सुझाव भेजे हैं, उसमें एपीएमसी मंडी के बाहर प्राइवेट मंडियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर किसानों के डर को दूर किया गया है. राज्य सरकारों को अधिकार है कि वह प्राइवेट मंडियों के रजिस्ट्रेशन और टैक्स पर फैसला ले सकती हैं. हम एसडीएम कोर्ट की जगह न्यायिक कोर्ट के रास्ते खोलने पर विचार कर सकते हैं.

12:06 PM (4 वर्ष पहले)

किसान बिल पर अब फ्रंटफुट पर खेलेगी बीजेपी

Posted by :- Mohit Grover

किसान बिल पर अब फ्रंटफुट पर खेलेगी बीजेपी, देशभर में होंगी 700 चौपाल

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

पलवल में डटे किसान

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चू काडू पलवल पहुंचे हैं. यहां पर वो बाइकों पर किसानों के जत्थे के साथ पहुंचे हैं. बता दें कि किसानों ने जयपुर-दिल्ली मार्ग को बंद करने का ऐलान किया है, ऐसे में पलवल में किसान इकट्ठा हो रहे हैं. 

11:32 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली घुसने की कोशिश करने वाले किसानों को लौटाया गया

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद किसान वापस धरना स्थल पर लौट आए. लंबे वक्त से किसान गाजीपुर-दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं. 

Advertisement
10:59 AM (4 वर्ष पहले)

आज भी किसानों की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक, आज दोपहर दो बजे सभी किसान संगठन फिर बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. किसानों के प्रदर्शन के दौरान दिखे विवादित पोस्टरों पर राकेश टिकैत का कहना है कि हम किसी को अपना मंच नहीं दे रहे हैं, किसानों को नहीं पता है कि प्रदर्शन में कौन आ रहा है. यहां पर तैनात पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस को इनपर नज़र रखनी चाहिए.

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल ने आंकड़ों के साथ सरकार को घेरा

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मसले पर फिर सरकार को घेरा है. राहुल ने लिखा कि किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए, मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए. 

9:24 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों से मसले पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

Posted by :- Mohit Grover
8:03 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की खास अपील

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बीते दिन कृषि मंत्री द्वारा किसान आंदोलन के मसले पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया और लोगों से उन्हें सुनने की अपील की गई. पीएम मोदी ने लिखा, ‘मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है। इसे जरूर सुनें’

7:34 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून का मसला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. भारतीय किसान यूनियन ने कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में तीनों ही कृषि कानूनों को चुनौती दी गई है. 

 

पूरी खबर पढ़ें: किसान आंदोलन: कानून पर सरकार से नहीं बनी बात, किसान यूनियन ने SC में दायर की याचिका

Advertisement
7:33 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों पर सरकार का एक्शन...

Posted by :- Mohit Grover

सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की. किसानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने और महामारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. किसान 29 नवंबर को लामपुर बॉर्डर से जबरन दिल्ली की सीमा मंं घुस आए थे और सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर बैठ गए थे. वे रोड को ब्लॉक करके बैठे हैं. किसानों के खिलाफ एफआईआर 7 दिसंबर को अलीपुर थाने में दर्ज की गई. 

7:33 AM (4 वर्ष पहले)

किसान बनाम सरकार, कौन झुकेगा?

Posted by :- Mohit Grover

करीब पांच राउंड की बात रद्द होने के बाद सरकार ने किसानों को लिखित प्रस्ताव भेजा, लेकिन किसानों ने उसे नकार दिया. गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की, APMC-MSP को लेकर लिखित गारंटी का भरोसा दिया. हालांकि, किसानों ने भी तुरंत जवाब दिया और सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया. किसानों की मांग है कि तीनों कानून वापस होने चाहिए. 
 

Advertisement
Advertisement