scorecardresearch
 

किसान नेता बोले- आंदोलन के साथ आए पूरा देश, मोदी सरकार को वापस लेने होंगे कानून

शुक्रवार को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) के सेक्रेटरी श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि हम चाहते हैं देश का हर व्यक्ति हमारी लड़ाई से जुड़े.

Advertisement
X
किसानों का आंदोलन लगातार जारी
किसानों का आंदोलन लगातार जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी
  • किसानों के साथ आएं देशवासी: पंढेर

कृषि कानून के मसले पर किसान संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है. शुक्रवार को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) के सेक्रेटरी श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि हम चाहते हैं देश का हर व्यक्ति हमारी लड़ाई से जुड़े.

आंदोलन में लगातार आ रही विपक्षी पार्टियों के मसले पर किसान नेता ने कहा कि किसी राजनीतिक दल के झंडे को छोड़ दीजिए, हर किसी को किसानों की आवाज उठानी चाहिए. 

श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब के गुरदासपुर, होशियारपुर से बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर-ट्रोलियों में आ रहे हैं. लगातार लोग हमारे आंदोलन से जुड़ते जा रहे हैं. अगर आज देश के सभी लोग एक साथ आएंगे, तो मोदी सरकार को कानून वापस लेना ही होगा.

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को कुल 77 दिन हो गए हैं. दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान डटे हुए हैं.

किसान संगठनों की ओर से अब लगातार आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है. किसानों की ओर से फिर से राजस्थान में चक्का जाम करने की तैयारी है, साथ ही 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको अभियान भी चलाया जाएगा.

किसानों की ओर से अब अलग-अलग राज्यों में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. बीते दिनों में पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा में महापंचायत हुई हैं. अब इन राज्यों के साथ-साथ राजस्थान और अन्य कुछ जगहों पर भी पंचायत की जाएंगी.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement