scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: आंदोलन को दक्षिण से समर्थन, तमिलनाडु से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 दिसंबर 2020, 3:02 PM IST

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है. सोमवार को करीब एक दर्जन किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठे हैं, ये प्रक्रिया हर रोज रोटेशन के आधार पर चलेगी. दूसरी ओर सरकार ने भी किसानों के सामने फिर से बातचीत का प्रस्ताव रखा है. ऐसे में आंदोलन किस ओर रुख करता है, इसपर सभी की नज़रें हैं...

किसानों का हल्ला बोल जारी (PTI) किसानों का हल्ला बोल जारी (PTI)

हाइलाइट्स

  • किसान आंदोलन का आज 27वां दिन
  • किसान संगठनों की आज भूख हड़ताल
  • सरकार ने फिर भेजा बातचीत का न्योता
  • किसानों को तय करनी है तारीख
3:01 PM (4 वर्ष पहले)

किसान कर रहे हैं अपनी तैयारी...

Posted by :- Mohit Grover
2:51 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. तमिलनाडु के किसानों ने गाजीपुर सीमा पर सोमवार को ऐलान किया कि वो और उनके साथी तमिलनाडु से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.

2:16 PM (4 वर्ष पहले)

दिलचस्प हुई आंदोलन की जंग

Posted by :- Mohit Grover

आंदोलन की जंग के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है कि जो किसान संगठन नए कानूनों का समर्थन कर रहे हैं, वो उनसे मुलाकात करेंगे. टिकैत ने कहा कि हम समझना चाहते हैं कि जो फायदा हमें नहीं दिखा, उन्हें कैसे दिखा. 

1:44 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों का आक्रामक रुख जारी...

Posted by :- Mohit Grover

बातचीत को लेकर सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर किसान नेता हनन मुल्ला का कहना है कि सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है. हर बैठक में अपना ही एजेंडा थोप रही है, किसानों के एजेंडे पर कोई चर्चता नहीं हो रही है. अगर बातचीत करनी है तो हमारे एजेंडे पर होनी चाहिए. अगर किसी मामले को ठंडे बस्ते में डालना हो तो कमेटी की बात होती है, हम इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
1:08 PM (4 वर्ष पहले)

कानून के पक्ष में पद यात्रा

Posted by :- Mohit Grover

एक ओर कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, तो दूसरी ओर दिल्ली में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कानून के पक्ष में पदयात्रा निकाली.

12:11 PM (4 वर्ष पहले)

सिद्धू का मोदी सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो कुछ लोगों से चर्चा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने लिखा कि नए कानून में कुछ भी किसानों के हक वाला नहीं है, ये कानून सिर्फ कारोबारियों के फायदे वाले हैं. 

12:06 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों की हड़ताल जारी...

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के खिलाफ किसानों की भूख हड़ताल जारी है. सोमवार को कुल 11 किसान नेता भूख हड़ताल कर रहे हैं, जब इनके 24 घंटे पूरे होंगे तो मंगलवार को दूसरे किसान नेता अपनी हड़ताल शुरू कर देंगे. किसानों ने ऐलान किया है कि अब इसी तरह रोटेशन में हड़ताल चलती रहेगी.

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन...

Posted by :- Mohit Grover
11:41 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की भूख हड़ताल जारी, गाजीपुर बॉर्डर पर SP सिटी की मुलाकात

Posted by :- Mohit Grover

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. सोमवार को गाजियाबाद के एसपी सिटी, एडीएम किसानों से मिलने पहुंचे और उनसे बात की. किसानों का कहना है कि उनके समर्थकों के ट्रैक्टरों को रोका जा रहा है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि व्हीकल ब्लॉक करने के मुद्दे को निपटाया जाएगा, इसके अलावा सफाई, मोबाइल चार्जिंग समेत अन्य मुद्दों पर प्रशासन सहायता करेगा.

Advertisement
10:38 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे दिलजीत

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का धरना जारी है. आज किसान भूख हड़ताल भी कर रहे हैं, जो अब हर 24 घंटे में रोटेशन के हिसाब से बदलेगी. इस बीच आज पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ फिर आंदोलन में शामिल होंगे और गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं.

10:10 AM (4 वर्ष पहले)

आंदोलन को ऐसे धार देंगे किसान

Posted by :- Mohit Grover

सरकार किसानों से चर्चा करना चाह रही है, लेकिन अब किसानों की ओर से अपने आंदोलन को धार दी जा रही है ताकि लड़ाई लंबी चल सके.
 

पूरी खबर पढ़ें: रिले उपवास, टोल मुक्ति अभियान...फिर थाली पीटने की अपील! आंदोलन को ऐसे धार देंगे किसान

9:16 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का हल्ला बोल जारी...

Posted by :- Mohit Grover
8:44 AM (4 वर्ष पहले)

ये किसान नेता भूख हड़ताल पर...

Posted by :- Mohit Grover

किसान संगठनों द्वारा आज भूख हड़ताल बुलाई गई है, आज इन संगठनों के नेता भूख हड़ताल पर रहेंगे...

 1) जय किसान आन्दोलन की रविंदरपाल कौर गिल
 2) भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाल
 3) कुलदीप सिंह दयाला, वित्त सचिव, दोआबा किसान यूनियन पंजाब
 3) भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष फुरमान सिंह संधू
 4) बूटा सिंह चक्र, राज्य नेता, पंजाब किसान यूनियन
 5) डेमोक्रेटिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला
 ६) क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के नेता अवतार सिंह कौरजीवाला
 7) कीर्ति किसान यूनियन के भूपिंदर सिंह लोंगोवाल
 8) दोआबा किसान समिति के अध्यक्ष जंगबीर सिंह चौहान
 9) दोआबा किसान संघर्ष समिति के मुकेश चंद्र
 10) कुल हिंद किसान सभा (बलनवाल) के बलजीत सिंह
 11) लोक इंसाफ वेलफेयर के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा

8:32 AM (4 वर्ष पहले)

अबकी बार पीएम बनाम किसान...

Posted by :- Mohit Grover

किसानों और सरकार के बीच टकराव बढ़ रहा है. किसानों ने 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान पूरे समय थाली पीटते रहने की बात कही है. किसान नेताओं ने कहा है कि "हम सभी से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान 27 दिसंबर को जब तक वो बोलते रहें, सभी अपने घरों से थाली बजाएं."

Advertisement
8:31 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रैफिक रूट में बदलाव

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के कारण आज भी ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव किया गया है. 

  • दिल्ली से नोएडा आने वाले चिल्ला बॉर्डर का एक हिस्सा खोला गया है, हालांकि नोएडा से दिल्ली जाने वाला हिस्सा बंद है.
  • टिकरी, धनसा बॉर्डर पूरी तरह बंद हैं. झाटिकारा बॉर्डर सिर्फ टू व्हीलर के लिए खोले गए हैं.
  • सिंघु, मंगेश, पियाउ मनियारी बॉर्डर पूरी तरह से बंद हैं. 
8:27 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के फेसबुक पेज पर बवाल...

Posted by :- Mohit Grover

बीते दिन किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज को लेकर जमकर बवाल हुआ. किसानों ने अपने आंदोलन की आवाज तेज करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, लेकिन रविवार को फेसबुक ने किसानों के पेज को बंद किया. जब इसपर काफी विवाद हुआ तो फेसबुक द्वारा पेज को फिर सही कर दिया गया.

7:38 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार ने फिर की बातचीत की पहल...

Posted by :- Mohit Grover

आंदोलन के बीच सरकार ने फिर किसानों से बातचीत की पहल की है. कृषि मंत्रालय ने किसान संगठनों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें सरकार की ओर से बातचीत की मंशा जाहिर की गई है. बातचीत कब करनी है, ये किसान तय कर सकते हैं. बता दें कि अबतक किसान-सरकार में 6 दौर की बातचीत फेल हो चुकी है.

7:38 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की भूख हड़ताल आज...

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून की वापसी पर किसान लगातार अड़े हुए हैं. इसी बीच आंदोलन को धार देते हुए किसानों ने सोमवार को भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है. किसान संगठन आज हर धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इससे पहले भी किसानों ने भारत बंद, भूख हड़ताल बुलाया था. 

Advertisement
Advertisement