scorecardresearch
 

22 साल उम्र, पिता स्कूल में वैन ड्राइवर...जानिए कौन था वह युवा किसान, जिसकी खनौरी बॉर्डर पर हुई मौत

बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर हुए किसान विरोध प्रदर्शन में 24 साल के प्रदर्शनकारी शुभकरण सिंह की मौत हो गई. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि शुभकरण के पोस्‍टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Advertisement
X
बुधवार को हुई युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत
बुधवार को हुई युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत

MSP सहित अन्य मांगों को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 9 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का दावा है कि बुधवार को पुलिस से झड़प के दौरान खनौरी बॉर्डर पर 21 साल के एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद किसान लगातार भड़के हुए हैं. इस किसान का नाम शुभकरण सिंह बताया जा रहा है.

Advertisement

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि शुभकरण के पोस्‍टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का जो भी अधिकारी शुभकरण की मौत के लिए जिम्‍मेदार होगा उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. 

शुभकरण सिंह ने खुद बनाया सुबह का नाश्ता

शुभकरण सिंह 2 साल जब दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ था तो उसमें भी किसान यूनियन की तरफ से शामिल हुआ था.  भारतीय किसान एकता सिद्धपुर यूनियन से ताल्लुक रखने वाला शुभकरण सिंह बीती 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ किसानों के साथ कूच करते हुए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा था. 

यह भी पढ़ें: Live: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण, किसान संगठनों के अगले कदम पर नजर, चढ़ूनी गुट करेगा हाईवे जाम

किसान नेताओं की माने तो शुभकरण सिंह ने बुधवार को आंदोलन वाली जगह पर सुबह का नाश्ता भी खुद अपने साथियों की मदद से बनाया था. किसानों ने बताया बताया कि शुभकरण सिंह ने अपने साथियों से यह भी कहा साथ में खाना खा लो आगे न जाने कब साथ बैठने का या खाना खाने का मौका मिले.

Advertisement

कौन था शुभकरण सिंह
शुभकरण सिंह की उम्र करीब 22 साल थीं. वह दो बहनों का एकलौता भाई था, जिनके पिता चरणजीत सिंह स्कूल वैन ड्राइवर हैं और मां की पहले ही मौत हो चुकी है. शुभकरण सिंह के पास खुद की साढे 3 एकड़ जमीन है. इसके अलावा उन्होंने कुछ जानवर भी पाले हुए थे.  शुभकरण के पीछे अब उसके पिता , दादी और दो बहनें हैं. एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. जबकि दूसरी छोटी बहन की शादी का जिम्‍मा शुभकरण पर ही था.

यह भी पढ़ें: आंसू गैस के गोलों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

कांग्रेस ने शुभकरण की मौत के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.कांग्रेस के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्‍स (ट्विटर) पर लिखा कि खनौरी बॉर्डर पर बठिंडा के युवा किसान शुभकरण सिंह की फ़ायरिंग से मृत्यु बेहद पीड़ादायक है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अब तक 750 किसानों की जान ले ली है.

(इनपुट- कुणाल बंसल)

Live TV

Advertisement
Advertisement